अश्विन के अचानक संन्यास लेने से चौंका क्रिकेट जगत, फैंस को क्यों आई धोनी की याद?

WD Sports Desk
बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (14:08 IST)
Ravichandran Ashwin Retirement : भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी उनके भीतर खेल बाकी है।
 
38 वर्ष के अश्विन ने भारत के लिए  अनिल कुंबले (619 विकेट ) के बाद 106 मैचों में सर्वाधिक 537 टेस्ट विकेट लिए हैं। IPL में अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए वापसी करने वाले अश्विन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे।
 
सीमित ओवरों के प्रारूप में वह 2011 विश्व कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा थे।
 
अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा। यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है।’’
 
इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए।
 
श्रृंखला में अभी मेलबर्न (Melbourne) और सिडनी टेस्ट (Sydney) बाकी है। पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
 
अश्विन गुरुवार को भारत लौट आएंगे। संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भावुक होते देखा गया। कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखा था और अश्विन को अपनी आंखें पोछते देखा गया।

<

The beautiful hug between Virat & Ashwin pic.twitter.com/OCGKqfpWAb

— The Khel India (@TheKhelIndia) December 18, 2024 >
अश्विन ने एडीलेड (Adelaide) में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर 1 विकेट लिया था। पिछले तीन टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं देखकर अश्विन ने शायद यह फैसला लिया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि क्रिकेटर के तौर पर मेरे भीतर अभी पंच बाकी है लेकिन मैं क्लब स्तर पर उसे दिखाना चाहूंगा। मैने अपने कैरियर का पूरा मजा लिया। मेरी रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ कई यादें हैं।’’

<

287 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 765 विकेट, 4000 से अधिक रन 

Thank You Ravichandran Ashwin #Ashwin #AshwinRetires #ashwinretirement #INDVsAUS pic.twitter.com/R4GDnHIAy2

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 18, 2024 >
उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की ओर इशारा करते हुए कहा ,‘‘ उनमें से कुछ पिछले कुछ साल में चले गए। हम आस्ट्रेलिया में भारतीय ड्रेसिंग रूम में उस जमात की आखिरी कड़ी हैं।’’

ALSO READ: रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे खेलकर 156 विकेट लिए जबकि 65 टी20 में 72 विकेट चटकाए। उन्होंने 2010 में वनडे में और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे कई लोगों को धन्यवाद देना है लेकिन सबसे पहले BCCI और अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दूंगा। रोहित, विराट, अजिंक्य , पुजारा जिन्होंने विकेट के आसपास कैच लपककर मुझे विकेट दिलाव। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद जिनके खिलाफ खेलने में मजा आया।’’
 
उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा ,‘‘ यह भावुक पल है। मुझे माफ कीजिए कि सवाल नहीं ले सकूंगा। मेरे बारे में अच्छा और कभी कभी बुरा लिखने के लिये धन्यवाद।’’

<

"I've had a lot of fun and created a lot of memories."

All-rounder R Ashwin reflects after bringing the curtain down on a glorious career #TeamIndia | #ThankYouAshwin | @ashwinravi99 pic.twitter.com/dguzbaousg

— BCCI (@BCCI) December 18, 2024 >
उनके संन्यास से 2014 सीरीज की यादें ताजा हो गई जब तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आस्ट्रेलिया के विजयी बढत लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट से विदा ले ली थी।

<

2014 - MS Dhoni announced his retirement after the 3rd Test Vs Australia.

2024 - Ravi Ashwin announced his retirement after the 3rd Test Vs Australia. pic.twitter.com/hHWKoUdm5q

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024 >
अश्विन का फैसला भले ही चौकाने वाला रहा हो लेकिन रोहित ने बताया कि पर्थ टेस्ट के दौरान इस बारे में बात हुई थी।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह उसके दिमाग में था और इस फैसले के पीछे कई कारण है। इसका जवाब वही दे सकता है लेकिन वह समझता है कि टीम क्या सोच रही है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैं पर्थ पहुंचा तो हमने इस पर बात की और मैने उसे गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलने के लिये मनाया। उसके बाद उसे लगा कि अगर श्रृंखला में उसकी फिलहाल जरूरत नहीं है तो वह खेल को अलविदा कह सकता है।’’

ALSO READ: रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए इमोशनल [Video]

भारत ने पर्थ में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को उतारा जबकि अश्विन ने एडीलेड टेस्ट खेला और ब्रिसबेन में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम में जगह मिली।
 
रोहित ने कहा ,‘‘ उसके जैसे खिलाड़ी को जो हमारे लिए मैच विनर रहा है, ये फैसले खुद करने की अनुमति मिलनी चाहिए। उसे लगता है कि यह सही समय है तो ठीक है।’
 
Virat Kohli ने X पर अश्विन के लिए किया भावुक पोस्ट
< — Jay Shah (@JayShah) December 18, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? पृथ्वी शॉ को अचानक क्या हुआ? क्यों कहा ऐसा?

वनडे और T20I के कप्तान बने मिचेल सैंटनर, यह कहा कीवी स्पिनर ने (Video)

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए इमोशनल [Video]

Gabba Test : बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, तीसरा मैच हुआ ड्रॉ

आस्ट्रेलिया ने पारी की घोषणा का साहसिक फैसला लिया, भारत को 275 रन का लक्ष्य

अगला लेख