भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत दूसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया

Webdunia
सोमवार, 5 अगस्त 2019 (00:15 IST)
लॉडेरहिल। भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मेजबान वेस्टइंडीज को 22 रनों से हराकर 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अग्रता हासिल करते हुए जीत ली। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन खराब मौसम के बाद तेज बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था, जो दोबारा शुरू नहीं हो सका। मैच रोके जाने के समय वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में जब 4 विकेट पर 98 रन बनाए थे। 
 
अंपायरों ने जब खेल रोका, उस समय कीरोन पोलार्ड 8 जबकि शिमरोन हेटमायर 6 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज ने जो 4 विकेट खोए थे, उनमें इविन लुईस (0), सुनील नारायण (4), निकोलस पूरन (19) और रोवमान पॉवेल पावेल (54) शामिल हैं। क्रुणाल पांड्‍या ने 2 और भुवनेश्वर व वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। सीरीज का अंतिम मैच 6 अगस्त को गयाना में खेला जाएगा।
 
भारत ने 168 रन का लक्ष्य दिया था : इससे पहले रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर167 रन बनाए थे। रोहित ने 51 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। 
 
रोहित ने शिखर धवन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और कप्तान विराट कोहली (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। क्रुणाल पांड्‍या ने भी अंत में 13 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए।
रोहित अपनी इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उनके नाम पर अब 107 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (105) को पीछे छोड़ा।
 
ओशेन थामस (27 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कोटरेल (25 रन पर 2 विकेट) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने डेथ ओवरों में वेस्टइंडीज को वापसी दिलाई लेकिन भारतीय टीम मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही। 
 
कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और शिखर धवन (23) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
 
रोहित ने थामस की मैच की पहली गेंद पर चौके के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी चौका मारा। धवन ने भी थामस पर चौका जड़ा।
 
भारत के सलामी बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करने में अधिक दिक्कत नहीं हुई। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी भी की जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने उठाया।
 
रोहित ने छठे ओवर में कीमो पाल पर पारी के पहले छक्के के साथ सर्वाधिक छक्कों के गेल के रिकॉर्ड की बराबरी। भारत ने पावर-प्ले में बिना विकेट खोए 52 रन बनाए।
 
तेज गेंदबाज कीमो पाल ने धवन को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। धवन ने 16 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। रोहित ने सुनील नारायण पर छक्के के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के के गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा और फिर इस ऑफ स्पिनर पर एक रन के साथ 40 गेंद में 17वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित हालांकि इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब डीप मिडविकेट पर कोटरेल ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया।
कोहली ने बायें हाथ के स्पिनर खेरी पियरे पर सीधा छक्का जड़कर तेवर दिखाए जबकि रोहित ने ब्रेथवेट पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। रोहित हालांकि अगले ओवर में थामस की गेंद को हवा में लहराकर हेटमायर को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 51 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के मारे। 
 
ऋषभ पंत भी सिर्फ 4 रन बनाने के बाद थामस की गेंद को थर्डमैन पर कीरोन पोलार्ड के हाथों में खेल गए जबकि कोटरेल ने कोहली को बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया। कोटरेल ने इसके बाद मनीष पांडे (6) को भी विकेटकीपर निकोलस पूरण के हाथों कैच कराया।
 
क्रुणाल ने अंतिम ओवर में पाल पर लगातार 2 छक्कों के साथ 28 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। रविंद्र जडेजा (नाबाद 9) ने भी इस ओवर में छक्का मारा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख