T20 Match : जीत के बाद डेविड मलान ने कहा- मुझे मैथ्स की क्लास में लौटना होगा...

Webdunia
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (17:12 IST)
केपटाउन। अपनी 99 रन की शानदार नाबाद पारी से इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच जिताने वाले विश्व के नंबर एक बल्लेबाज वाले डेविड मलान ने शतक पूरा नहीं हो पाने को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें अब मैथ्स की क्लास में लौटना होगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मलान के पास अपना दूसरा टी-20 शतक पूरा करने का मौका था लेकिन कुछ गलतफहमी के चलते उनके हाथ से यह मौका निकल गया। मलान 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर 98 रन पर पहुंच गए और दोनों टीमों का स्कोर भी बराबर हो गया। मलान को शतक पूरा करने के लिए चौका लगाना था लेकिन वह अगली गेंद पर सिंगल के लिए दौड़ पड़े और 99 रन पर नाबाद रह गए।

मैच के बाद मलान ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे शतक के बारे में पता होना चाहिए था लेकिन कुछ भी हो मैं सिंगल के लिए जरूर दौड़ता। शायद अब मुझे मैथ्स क्लास में लौटना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि मैच जीतने के लिए पांच रन चाहिए थे लेकिन वह एक रन इसलिए भागे क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि अगर वह एक रन नहीं लेंगे तो क्या होगा।

मलान ने अंत तक खेलते हुए नाबाद 99 रन ठोके। उनके पास हालांकि इस दौरान अपना शतक पूरा करना का मौका था लेकिन उन्होंने 98 रन पर खेलते हुए एक रन ले लिया जिससे मैच वहीं समाप्त हो गया था। मलान चौका या छक्का भी लगा सकते थे और इसके लिए उनके पास पर्याप्त गेंदें भी थीं।

मलान हालांकि शतक नहीं जड़ सके लेकिन टीम की जीत में अहम भूमिका निभा गए। उन्होंने कहा, मेरे पास लय थी और जोस बटलर ने पारी की इतनी तेज शुरुआत नहीं की जितनी वह आमतौर पर करते हैं। मुझे पता है कि मेरे पास ताकत है और उसका इस्तेमाल सही समय पर करना है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

PBKS vs GT : साई किशोर की फिरकी के जाल में फंसे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज

RCB vs KKR मैच में अंपायर से भिड़े विराट कोहली, गुस्से से था चेहरा लाल

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

RCB फैन्स का फिर टूटा दिल, KKR से मिली सिर्फ एक रन से हार

KKR vs RCB : साल्ट ने जैसी दी थी शुरुआत उसी तरह फिनिश किया रिंकू सिंह ने

अगला लेख