पिछले टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज डेविड वॉर्नर हुए चोटिल, ऑस्ट्रेलिया परेशान

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (18:09 IST)
कैनबरा: स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के गर्दन में जकड़न के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले से हटने से गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप की तैयारियों को बड़ा झटका लगा।

आस्ट्रेलियाई टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले अगले हफ्ते मंगलवार को ब्रिसबेन में अभ्यास मैच में भारत से भिड़ेगी।

वार्नर पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी20 विश्व कप विजयी अभियान में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे। उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मेरी गर्दन आज सुबह से जकड़ी हुई है। मैं पिछले दिन काफी तेजी से गिर गया था। मैं पहले गर्दन के बल इतनी जोर से कभी नहीं गिरा। गर्दन में वास्तव में जकड़न है। ’’

तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्टीव स्मिथ को उनकी जगह शामिल किया गया।वार्नर (35 साल) दो अर्धशतक जड़कर शानदार फॉर्म में हैं, इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वह ‘कनकशन’ (सिर में चोट लगने) से बच गये थे।

वार्नर ‘प्वाइंट बाउंड्री’ पर मोईन अली का कैच लेने का प्रयास करते हुए अजीब तरीके से गिर गये थे जिससे उनकी जगह स्मिथ को शामिल किया गया। पर ‘कनकशन’ जांच पास करने के बाद उन्होंने कप्तान आरोन फिंच के साथ पारी का आगाज किया। लेकिन पांचवें ओवर में वह चार रन के स्कोर पर आउट हो गये।

इंग्लैंड ने मैच चार रन से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली थी।डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में 113 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की स्थिति तीसरे टी-20 में भी अच्छी नहीं थी लेकिन बारिश ने ऑस्ट्रेिलया का सूपड़ा साफ होने से बचा लिया।

पिछले टी-20 विश्वकप में जड़े थे 289 रन

वॉर्नर टी20 विश्व कप 2021 में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाये थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 12 चरण के मैच में भी प्लेयर आफ द मैच रहे थे जिसमें उन्होंने 56 गेंद में नाबाद 89 रन बनाये थे। वॉर्नर ने इस अवधि में 4 टी20 मैचों में 209 रन बनाये थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ डेवि़ड वॉर्नर ने अपने ऊपर फाइनल का दबाव नहीं आने दिया था। उन्होंने पॉवरप्ले में हिटिंग चालू रखी और टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी थी। इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स पर भी आगे बढ़कर शॉट्स लगाए थे।

छक्का मारकर डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में अपना अर्धशतक 34 गेंदो में पूरा किया था। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद वह बोल्ट द्वारा बोल्ड हो गए थे। उन्होंने 38 गेंदो में 53 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

इस पारी ने उनको इस टी-20 विश्वकप का ना केवल दूसरा सबसे सफल बल्लेबाज बनाया था बल्कि वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे । वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में पाक कीपर रिजवान को 2 रनों से पीछे छोड़ा था। डेविड वॉर्नर ने 289 रन बनाए थे। उनसे आगे सिर्फ पाक कप्तान बाबर आजम रहे जिन्होंने 303 रन बनाए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

अगला लेख