दीपक और भुवी की मैच जिताऊ जोड़ी ने भी कहा #Cheer4India, सामने आया वीडियो

Webdunia
बुधवार, 21 जुलाई 2021 (16:01 IST)
मंगलावर को भारत और श्रीलंका के बीच एक बेहद ही रोमांचक एकदिवसीय मुकाबला खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट से केतकर अपने नाम किया। भारत न सिर्फ वनडे मुकाबला जीता बल्कि तीन मैचों की श्रृंखला में 0-2 की अजय बढ़त भी बना ली।

दूसरे मैच में भारत के सामने 276 रनों का लक्ष्य था और एक समय टीम के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे थे। टीम की हार की दहलीज पर खड़ी हुई थी लेकिन दीपक चाहर ने नामुमकिन लग रही जीत की मुमकिन कर दिखाया। युवा खिलाड़ी ने गेंद से अपना कमाल दिखाने के बाद बल्ले से जो आतिशी पारी उसने सभी को खासा प्रभावित किया।

दीपक ने 82 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए और टीम को मैच जीताने में सबसे अहम भूमिका अदा की। उनके साथ भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। भुवी ने चाहर का पूरा साथ निभाया और दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए यादगार और नाबाद 84 रनों की साझेदारी देखने को मिली। भुवनेश्वर 28 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारतीय एथलीट्स के लिए खास संदेश

श्रीलंका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाते हुए भी देखा गया। दोनों खिलाड़ियों ने एक वीडियो के जरिए पूरे देश से भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने की बात कही और एथलीट्स का मनोबल भी बढ़ाया।

साथ ही भुवी ने अपने संदेश में कहा, ''देखिए खेलों के महाकुंभ को टोक्यो ओलंपिक में.... जुड़िए मेरे साथ और कहिए चीयर फॉर इंडिया...''


जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजा है। 119 भारतीय खिलाड़ियों में 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। हमारे यह 119 एथलीट्स कुल 85 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख