rashifal-2026

दीप्ति शर्मा को मिला 3.2 करोड़ रुपए का सर्वाधिक दाम, UP ने किया RTM का उपयोग

WD Sports Desk
गुरुवार, 27 नवंबर 2025 (17:49 IST)
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा डब्ल्यूपीएल 2026 में फिर से यूपी वॉरियर्स की टीम से खेलेंगी। ऑक्शन में उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले 50 लाख रूपये की बोली लगाई और उसके बाद किसी और की बोली नहीं आई। ऐसा लगा कि डीसी को काफ़ी सस्ते में महिला वनडे विश्व कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिल गई है। हालांकि, यूपीडब्ल्यू के पास आरटीएम मौजूद था। इसके बाद दिल्ली ने सीधे 3.2 करोड़ रूपये की बोली लगाई और यूपी वॉरियर्ज ने इसे मैच करते हुए दीप्ति को रिटेन करने का निर्णय लिया।

आरसीबी ने बोली की शुरुआत की और डीसी ने भी तुरंत अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। काफ़ी कम समय में बोली एक करोड़ के क़रीब पहुंच गई थी। 90 लाख पर ऐसा लगा कि डीसी पीछे हट जाएगी, लेकिन फिर उन्होंने कमबैक करते हुए 1.1 करोड़ रूपये की बोली में वुलफ़ार्ट को अपने साथ जोड़ लिया। वहीं एलिसा हीली के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है। उन्हें 2023 में यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा था।

‘खुशी है कि यूपी वरियर्ज ने मुझे वापस खरीद लिया’: दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा टाटा डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में यूपी वरियर्ज को राइट-टू-मैच के जरिए 3.2 करोड़ रुपये में बिकने वाली दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। जियोहॉटस्टार के ‘मैच सेंटर लाइव ऑक्शन स्पेशल’ पर बात करते हुए, दीप्ति ने फ्रेंचाइजी में वापसी को लेकर अपनी खुशी शेयर की, अपनी बैटिंग में आए बदलाव का क्रेडिट डब्ल्यूपीएल को दिया, और अपनी सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली नई टीममेट के तौर पर फ़ोबे लिचफ़ील्ड को चुना।

दीप्ति शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ बोली लगाने की लड़ाई के बाद टीम में वापसी पर खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा,“मैं उत्तर प्रदेश से हूँ और यूपी वरियर्ज के साथ मेरे मजबूत रिश्ते हैं। मैनेजमेंट हमेशा बहुत अच्छा और सपोर्टिव रहा है। ऑक्शन शुरू से ही रोमांचक था, और मुझे खुशी है कि यूपी वरियर्ज ने मुझे वापस खरीद लिया। मैं उन्हें फिर से रिप्रेजेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।”

डब्ल्यूपीएल में खेलने से उनकी बैटिंग में कैसे मदद मिली, दीप्ति ने कहा, “डब्ल्यूपीएल ने मेरे डेवलपमेंट में बहुत बड़ा रोल निभाया है। जिस साल मैंने एमवीपी जीता, और उससे भी पहले, अपने बैटिंग शॉट्स को बढ़ाने की कड़ी प्रैक्टिस का बहुत फ़ायदा हुआ। उस सीजन ने मुझे एक बैटर के तौर पर काफ़ी मैच्योर होने में मदद की, जिसने मुझे अपने गेम प्लान को बदलकर स्ट्रेटेजी के हिसाब से अपना स्ट्राइक-रेट बढ़ाना सिखाया। मेरे लिए, यह डब्ल्यूपीएल का सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा है।”

दीप्ति ने यूपी वरियर्ज की टीम को लेकर उनके एक्साइटमेंट पर कहा, “शुरू से ही माहौल बहुत अच्छा रहा है। अलग-अलग टीमों के नए प्लेयर्स को यूपी वरियर्ज में शामिल होते देखकर मुझे बहुत पॉज़िटिव महसूस हो रहा है। उनमें से कई के साथ पहले खेलने से एक आरामदायक वाइब बनती है। मैनेजमेंट बहुत सपोर्टिव है, और जैसा कि मैंने पहले बताया, दो साल पहले मैंने अपनी बैटिंग में जो बदलाव किए थे, वे मेरे लिए ट्रांसफॉर्मेटिव थे।”

यूपी वरियर्ज की नई साइनिंग जैसे फोएबे लिचफील्ड और मेग लैनिंग के बारे में दीप्ति ने कहा, “सिर्फ एक को चुनना मुश्किल है क्योंकि फोएबे लिचफील्ड और मेग लैनिंग जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। मेग लैनिंग बिग बैश (लीग) में शानदार रही हैं, जबकि हरलीन देओल वर्ल्ड कप में चमकीं। वे सभी रोमांचक खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर मुझे चुनना हो, तो मैं फोएबे लिचफील्ड को चुनूंगी।”<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख