इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसी की जमीन पर लगातार हराया चौथा टेस्ट, ली 1-0 की बढ़त

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2021 (15:27 IST)
गाले: जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 35) और डेनियल लॉरेंस (नाबाद 21) की सधी हुई पारियों के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।यह इंग्लैंड की श्रीलंका की जमीन पर लगातार चौथी टेस्ट जीत है।
 
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 74 रन का लक्ष्य दिया था और इंग्लैंड ने अंतिम दिन तीन विकेट पर 38 रन से आगे खेलना शुरु किया और 24.2 ओवर में तीन विकेट पर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान जो रुट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रुट ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे।
 
इससे पहले श्रीलंका ने चौथे दिन दूसरी पारी में 359 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 74 रन का लक्ष्य रखा। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गयी और 14 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए। हालांकि बेयरस्टो और लॉरेंस ने पारी को संभाला। पांचवें दिन बेयरस्टो ने 11 और लॉरेंस ने सात रन से आगे खेलना शुरु किया और अंतिम दिन बिना विकेट गंवाए टीम को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई।
 
इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो ने 65 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 35, लॉरेंस ने 52 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए जबकि जैक क्राउली ने आठ, डोमिनिक सिब्ले ने दो और रुट ने एक रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से लसित एंबुलदेनिया ने 12 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख