इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार रन से हराया

Webdunia
शनिवार, 3 मार्च 2018 (17:29 IST)
वेलिंगटन। इंग्लैंड ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कप्तान केन विलियमसन के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। विलियमसन ने मध्यक्रम के ध्वस्त होने के बाद नाबाद 112 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 230 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त करने में उसके स्पिनरों मैन आफ द मैच आफ स्पिनर मोईन अली (36 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (34 रन पर दो विकेट) की अहम भूमिका रही। इससे पहले न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड को 234 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 53 रन देकर तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए।

कोलिन डि ग्रैंडहोम ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम एक समय 21वें ओवर में दो विकेट पर 97 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसका स्कोर 25वें ओवर में छ: विकेट पर 103 रन हो गया।

विलियमसन और मिशेल सेंटनर (41) ने सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को जीत की दौड़ में बनाए रखा। टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 36 रन की दरकार थी लेकिन क्रिस वोक्स (40 रन पर दो विकेट) ने इनमें से तीन ओवर में सिर्फ 15 रन देकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की। न्यूजीलैंड को वोक्स के अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन विलियमसन 10 रन ही जुटा पाए। उन्होंने 143 गेंद की अपनी पारी में छ: चौके और दो छक्के मारे।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान इयोन मोर्गन 48 रन बनाकर इंग्लैंड की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। जोस बटलर ने 23 गेंद में 29 रन बनाए लेकिन सोढ़ी ने उनकी पारी का अंत किया। इंग्लैंड ने शुरुआत धीमी की। जेसन राय 15 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर पवेलिन लौटे जिससे आठ ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 25 रन था। न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में मिशेल सेंटनर के रूप में स्पिनर को आजमाया और उनकी पांचवीं गेंद पर ही जो रूट भाग्यशाली रहे जब विलियमसन ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया। रूट हालांकि 20 रन बनाने के बाद ग्रैंडहोम की गेंद पर मिडऑफ पर सोढ़ी को कैच दे बैठे।

सोढ़ी ने इसके बाद जानी बेयरस्टा को बोल्ड किया जिन्होंने 39 गेंद में 19 रन बनाए। इस समय टीम का स्कोर 17वें ओवर में तीन विकेट पर 68 रन था। मोर्गन और पिछले मैच में टीम की जीत के हीरो बेन स्टोक्स (39) ने चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े लेकिन इस दौरान धीमी बल्लेबाजी की।

टिम साउथी ने मोर्गन को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 71 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।  स्टोक्स भी सोढ़ी की गेंद पर लांग आफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बटलर और मोईन अली (23) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख