पहले ही इस वनडे सीरीज में जो रूट और जोफ्रा आर्चर की कमी से गुजर रहे इंग्लैंड को अब अपना कप्तान खोना पड़ रहा है। इयॉन मॉर्गन हाथ की चोट के कारण भारत से होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर जोस बटलर को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी।
इसके अलावा सैम बिलिंग्स भी चोटिल है और वह दूसरे वनडे में टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगे ताकि रविवार को होने वाले अंतिम वनडे में वह टीम से जुड़ सके। गौरतलब है कि मंगलवार को हुए मुकाबले के दौरान इयॉन मॉर्गन को फील्डिंग करते हुए उनके अंगुठे और उंगली के बीच चोट लग गई थी। खून निकलने के बाद वह ड्रेसिंग रूम गए थे। मैच के बाद उनको चार टांके लगे थे।
<
JUST IN: Eoin Morgan has been ruled out of the #INDvENG ODI series with a hand injury.
— ICC (@ICC) March 25, 2021
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
गुरुवार को एमसीए स्टेडियम में हुई फील्डिंग ड्रिल के बाद उनको अनफिट घोषित कर दिया गया। मॉर्गन ने इसके बाद कहा कि फील्डिंग ड्रिल से पहले उन्होंने हथेली की नई पट्टी लगाई थी लेकिन ड्रिल में पता चला कि मैं चोट के बारे में ज्यादा सोच रहा था और कैच लेने के लिए अलग तरीके अपना रहा था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छुपने की जगह नहीं मिलती है, खासकर वनडे और टी-20 में इसकारण मुझे इस वनडे सीरीज से अलग होने में कोई दुख नहीं हो रहा है। एक छोटी सी चोट के कारण बाहर बैठना कितना बुरा लगता है लेकिन अब बस इस चोट के भरने का इंतजार है। मुझे उम्मीद है जोस और टीम मेरे बिना अच्छा प्रदर्शन करेगी।
वैसे तो इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन की गैरमौजूदगी का इंग्लैंड को नुकसान से ज्यादा फायदा भी हो सकता है। यह दौरा मॉर्गन के लिए किसी बुरे सपने जैसा ही गया है। इस दौरे पर मैच से ज्यादा टॉस जीतते हुए पाए गए हैं।
पिछले 3 मैचों (2टी-20 और 1 वनडे) में शार्दुल ठाकुर ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। मध्यक्रम में वह अपना योगदान दे ही नहीं पा रहे थे इससे बेहतर है कि किसी नए खिलाड़ी को ही इंग्लैंड टीम में मौका मिल जाए। उनके ना होने से डेविड मलान कल का मैच खेल सकते हैं।
अगर कल इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच हार जाती है तो विश्वकप 2019 जीतने के बाद यह उसकी दूसरी वनडे सीरीज हार होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में आईपीएल 2020 शुरु होने से पहले 3-2 से वनडे सीरीज में मात दी थी।
यही नहीं अगर इंग्लैंड यह वनडे सीरीज 0-3 से हार जाती है तो वह अपना आईसीसी नंबर1 वनडे टीम का ताज भी भारत के हाथों गंवा देगी। भारत को इंग्लैंड को 3-0 से हराने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता। मेहमान टीम का मनोबल भी टूटा हुआ है और मुख्य खिलाड़ी भी नदारद हैं।(वेबदुनिया डेस्क)