अतिरिक्त रन, कैच ड्रॉप, बल्लेबाजी क्रम ढहा, लॉर्ड्स पर हारने के यह हैं मुख्य कारण

WD Sports Desk
मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (13:03 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड ने भारत को एक बेहद रोमांचक मैच में 22 रनों से हरा दिया और 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। 192 रनों का पीछा करते हुए भारत रविवार शाम और सोमवार सुबह के सत्र में मुश्किल में थी लेकिन रविंद्र जड़ेजा ने किला लड़ाया लेकिन एक करीबी 22 रनों की हार टीम इंडिया को मिली। भारत के लिए 3 अहम कारण रहे जिसकी वजह से मुट्ठी में लग रहा लॉर्ड्स टेस्ट हाथों से फिसल गया।

1) भारत ने कुल 63 रन अतिरिक्त दिए

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 63 रन अतिरिक्त दिए जो अंत में भारी पड़ गए। इसमें से 26 रन दूसरी पारी में दिए और भारत सिर्फ 22 रनों से हारा। ज्यादातर अतिरिक्त रन बाए के चौके रहे जिसे चोटिल ऋषभ पंत की जगह कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल पकड़ नहीं पाए। इंग्लैंड की ओर से यह कम ही देखा गया।

2) जेमी स्मिथ का कैच टपकाना पड़ा महंगा

पहली पारी में जेमी स्मिथ को दूसरी नई गेंद के दौरान जीवनदान भी मिला जब केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर फॉर्म में चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया। इस वक्त स्मिथ सिर्फ 5 रनों पर खेल रहे थे।  जिसके बाद फॉर्म में चल रहे जैमी स्मिथ (56 गेंद में 51 रन) और कार्स (56 रन) ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया।

3) पहली पारी में 3 रनों पर गंवाए अंतिम 3 विकेट

पहली पारी में भारत का स्कोर एक समय पर 376 रनों पर 6 विकेट और 384 रनों पर 7 विकेट था। आकाश दीप (सात) को मैदानी अंपायर द्वारा दिए गए दो एलबीडब्ल्यू फैसलों को डीआरएस की मदद से पलटने में सफल रहे लेकिन एक छक्का लगाने के बाद वह आउट हो गए।वॉशिंगटन सुंदर (23) ने आखिर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फाइन लेग पर हैरी ब्रुक को कैच दे बैठे जिससे भारत की पारी समाप्त हो गई।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख