ICC रैंकिंग सिस्टम बनाने वाले इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का हुआ निधन (वीडियो)

Webdunia
गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (16:04 IST)
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का बीमारी के बाद वोल्वरहैंपटन में निधन हो गया। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।वह 86 बरस के थे।
 
एमसीसी ने कहा, ‘‘हाल में बीमारी के बाद कल दोपहर वोल्वरहैंपटन के कॉम्पटन होसपाइस में उनका निधन हो गया। इस दौरान उनका परिवार उनके साथ मौजूद था।’’
 
इंग्लैंड के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाने वाले डेक्सटर शानदार मध्यक्रम बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे। उन्होंने 1958 और 1968 के बीच इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47.89 के औसत से 4502 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।

34.93 के औसत के साथ 66 विकेट भी उनके नाम हैं। 10 रन पर चार विकेट उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। डेक्सटर को एक लीडर के रूप में उनके कौशल के लिए भी काफी सराहा गया, जिन्होंने 30 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की थी।
 
इस साल उन्हें आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया गया था।डेक्सटर एमसीसी के अध्यक्ष भी रहे।
संन्यास के बाद डेक्सटर ने पत्रकार और प्रसारणकर्ता की भूमिका निभाई। वह इंग्लैंड के चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की रैंकिंग प्रणाली तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई जिससे बाद में आईसीसी ने अपनाया और अब इसे एमआरएफ टायर्स आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग के नाम से जाना जाता है।
 
डेक्सटर ने 1956 से 1968 तक अपने प्रथम श्रेणी करियर में 21000 से अधिक रन बनाने के अलावा 419 विकेट चटकाए।आईसीसी ने डेक्सटर के निधन पर शोक जताया है।
<

"One of the most stylish batsmen of any era."

 Remembering cricketing great, Ted Dexter, who was inducted into the ICC Hall of Fame earlier this year. pic.twitter.com/jxCoVKsr6a

— ICC (@ICC) August 26, 2021 >
आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, “ आईसीसी हॉल ऑफ फेम डेक्सटर को अपने युग के शीर्ष बल्लेबाज के रूप में हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी खेल के लिए सेवा जारी रखी। वह अपने दौर के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक थे। तेज गेंदबाजी में प्रभावी रहने की उनकी क्षमता काबिले तारीफ थी। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाफ उनकी शानदार बल्लेबाजी को सभी याद करते हैं। ”
 
एलार्डिस ने कहा, “ टेड को इस साल आईसीसी हॉल ऑफ फेम में विशेष इंडक्टी के लिए सम्मानित किया गया था। उनके निधन की खबर सुनकर सच में दुख हुआ। मैं आईसीसी की ओर से उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ”’ (भाषा)
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल