दूसरों को भी समझाएं, गावस्कर के सुझावों से खुश नहीं विराट के बचपन के कोच

WD Sports Desk
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (11:10 IST)
Sunil Gavaskar Advice to Virat Kohli : सुनील गावस्कर ने रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली को सिडनी में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की 241 रन की ऐतिहासिक पारी का अनुसरण करने की सलाह दी जिसमें उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था लेकिन इस सलाह को भारत के मौजूदा स्टार बल्लेबाज के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने खारिज कर दिया और वह इस सुझाव से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
 
कोहली को किशोरावस्था में कोचिंग देने वाले दिल्ली के पूर्व ऑफ स्पिनर राजकुमार ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘सुनील गावस्कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके सुझावों का हमेशा स्वागत है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह दूसरों को भी उनकी बल्लेबाजी के बारे में सुझाव देंगे।’’
 
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 34 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी गावस्कर ने कोहली का नाम नहीं लिया बल्कि अपनी कमेंट्री के दौरान खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बात की।

<

Delhi: Cricketer Virat Kohli's childhood coach Rajkumar Sharma says, "...Virat Kohli understands cricket very well, he is a good student of the sport. I am sure he will bounce back. We keep talking to each other and discuss cricket" pic.twitter.com/bbHALG6CoH

— IANS (@ians_india) December 17, 2024 >
राजकुमार ने कहा, ‘‘वह 2008 से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दो पारियों के आधार पर यह कहना अनुचित होगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं। वह इस श्रृंखला में पहले ही शतक बना चुके हैं। कितने खिलाड़ियों ने श्रृंखला में शतक बनाया है?’’

ALSO READ: कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर


 
उन्होंने पर्थ में कोहली के दूसरे पारी के शतक का हवाला दिया जो भारत द्वारा 300 रन से अधिक की बढ़त हासिल करने के बाद आया था।
 
बांग्लादेश श्रृंखला से शुरू होने वाले 2024-25 सत्र में कोहली का पहली पारी का औसत 9.125 है और इस दौरान आठ पारियों में उन्होंने 73 रन बनाए है। उनके स्कोर का क्रम 6, 47, 0, 1, 4, 5, 7 और 3 (ब्रिसबेन की पहली पारी) है।
 
क्या उन्हें बुरा लगता है कि लगातार आठ टेस्ट मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने के लिए उनकी आलोचना की गई है?
 
कोच ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आंकड़ों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन वह जिस तरह का खिलाड़ी है, वह वापसी करेगा। मुझे लगता है कि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि उसे कुछ भी कहने या आलोचना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास का लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है।’’
 
क्या यह तकनीक से ज्यादा दिमाग से जुड़ा है?
 
उन्होंने जवाब दिया, ‘‘तकनीक या दिमाग से कोई लेना-देना नहीं है, वह काफी परिपक्व है और खेल को समझता है।’’
 
राजकुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली से बात की थी लेकिन उन्होंने मीडिया को अपनी बातचीत का ब्योरा नहीं देने का फैसला किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और हमने कुछ ऐसी बातें की हैं जो मैं सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा। लेकिन वह काफी परिपक्व खिलाड़ी है और जानता है कि वह कहां गलत कर रहा है। वह वापसी करेगा और आप इसे इसी श्रृंखला में ही देख पाएंगे।’’  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

रविचंद्रन अश्विन: ऐसा व्यक्ति जिसने सुरक्षित होकर खेलने में कभी विश्वास नहीं किया

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक T20I में उतरेगी भारतीय महिला टीम

श्रृंखला के बीच में संन्यास लेकर धोनी और कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन

पहले खो खो विश्वकप में मेजबान भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

साइलैंसर भी हुआ अन्ना का मुरीद, कमिंस ने अश्विन को दिया यह तोहफा (Video)

अगला लेख