शराब कांड में फंसे मैक्सवेल की रिपोर्ट ने किया खुलासा, देर रात थे नशे में

देर रात नशा करने से बेहोश हो गए थे मैक्सवेल : रिपोर्ट

WD Sports Desk
मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (16:27 IST)
हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पिछले सप्ताह एडीलेड में देर रात शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे और उठाने पर भी नहीं उठे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।

पहले रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था कि मैक्सवेल को अस्पताल क्यो ले जाना पड़ा लेकिन सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वह बेहोश हो गए थे और रास्ते में ही होश में आये।यह घटना उस समय की है जब मैक्सवेल एक कान्सर्ट में थे।

रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया ,‘‘ शो के दौरान मैक्सवेल की भीड़ में कई लोगों के साथ तस्वीरें आई। उसके बाद वह और उनके दोस्त स्टेज के पीछे जाकर शराब पीने और गाने लगे। फिर दूसरे दोस्त भी कमरे में आये।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ इसी दौरान मैक्सवेल बेहोश हो गए और उठाने पर भी नहीं उठे । फिर एम्बुलैंस बुलाई गई और मैक्सवेल को जहां तक याद है कि वह अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही उठे।’’उन्हें थोड़ी देर बार ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अब टीम के साथ हैं।


ALSO READ: वानखेड़े से बरसा पारा, शतक लगाकर ग्लेन मैक्सवेल ने किया 2 महीने के भारतीय दौरे का सुखद अंत

इससे पहले सोमवार को मैक्सवेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर कर दिया था। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना था कि इसका एडिलेड की घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।एक बयान में कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना से अवगत है और वह इसकी अधिक जानकारी मांग रहा है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख