शराब कांड में फंसे मैक्सवेल की रिपोर्ट ने किया खुलासा, देर रात थे नशे में

देर रात नशा करने से बेहोश हो गए थे मैक्सवेल : रिपोर्ट

WD Sports Desk
मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (16:27 IST)
हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पिछले सप्ताह एडीलेड में देर रात शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे और उठाने पर भी नहीं उठे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।

पहले रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था कि मैक्सवेल को अस्पताल क्यो ले जाना पड़ा लेकिन सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वह बेहोश हो गए थे और रास्ते में ही होश में आये।यह घटना उस समय की है जब मैक्सवेल एक कान्सर्ट में थे।

रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया ,‘‘ शो के दौरान मैक्सवेल की भीड़ में कई लोगों के साथ तस्वीरें आई। उसके बाद वह और उनके दोस्त स्टेज के पीछे जाकर शराब पीने और गाने लगे। फिर दूसरे दोस्त भी कमरे में आये।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ इसी दौरान मैक्सवेल बेहोश हो गए और उठाने पर भी नहीं उठे । फिर एम्बुलैंस बुलाई गई और मैक्सवेल को जहां तक याद है कि वह अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही उठे।’’उन्हें थोड़ी देर बार ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अब टीम के साथ हैं।


ALSO READ: वानखेड़े से बरसा पारा, शतक लगाकर ग्लेन मैक्सवेल ने किया 2 महीने के भारतीय दौरे का सुखद अंत

इससे पहले सोमवार को मैक्सवेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर कर दिया था। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना था कि इसका एडिलेड की घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।एक बयान में कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना से अवगत है और वह इसकी अधिक जानकारी मांग रहा है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख