ENG vs PAK मैच में होगी हारिस राउफ की वापसी. टीम मैनेजमेंट से थे खफा

WD Sports Desk
मंगलवार, 21 मई 2024 (15:24 IST)
ENG vs PAK पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चोट से वापसी की संभावना है।इससे उनके टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किये जाने की उम्मीद बढ़ गयी है।

इंग्लैंड में टीम अधिकारी के अनुसार हारिस ने 22 मई को लीड्स में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पाकिस्तान टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है।अधिकारी ने कहा, ‘‘वह नेट में गेंदबाजी में अच्छा दिख रहा है और लय से गेंदबाजी कर रहा है। ’’

हारिस फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग के शुरूआती हिस्से में लगी ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं।अधिकारी ने कहा, ‘‘अब पाकिस्तान टीम का चिकित्सा पैनल फैसला करेगा कि क्या हारिस को इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करानी चाहिए या फिर विश्व कप के लिए उबरने के लिए और समय देना चाहिए। ’’

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पिछले साल के आखिर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच रहे थे जब आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने पर उनकी काफी आलोचना की जा रही थी।पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रऊफ उस आलोचना से इतने व्यथित थे कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का ही मन बना लिया था लेकिन बाद में परिवार और दोस्तों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी।

रऊफ ने आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट की श्रृंखला से ठीक पहले फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने का ऐलान किया था । उन्होंने भारत में वनडे विश्व कप के दौरान पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को बता दिया था कि उनका शरीर इतना कार्यभार नहीं संभाल पा रहा।आर्थर ने उन्हें आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिये कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज हसन अली को टीम से रिलीज किया

पाकिस्तान ने बुधवार को तेज गेंदबाज हसन अली को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले टी20 मैच से पूर्व टीम से रिलीज कर दिया।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिट हो चुके हैं लिहाजा हसन को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के लिये फारिग कर दिया गया है।

हसन को हारिस के कवर के तौर पर 18 सदस्यीय टीम में चुना गया था। हारिस फरवरी से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं । हसन ने आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच खेला लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे।पाकिस्तान ने अभी तक अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम नहीं चुनी है। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख