वनडे विश्वकप से पहले भारत के लिए खुशखबरी, टॉप 20 बल्लेबाजों में शुमार हुई हरमनप्रीत कौर

Webdunia
मंगलवार, 1 मार्च 2022 (17:20 IST)
दुबई: भारत की दिग्गज बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर और हरफ़नमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आईसीसी की ओर से जारी ताज़ा रैंकिंग्स में छलांग लगाई है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी मुक़ाबले में रंग में लौटी हरमनप्रीत ने 63 रन की पारी खेली थी और इसकी वजह से वह अब बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष-20 में आ गई हैं जबकि सीरीज़ में 10 विकेट झटकने वाली दीप्ति भी एक पायदान की छलांग के साथ गेंदबाज़ी रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं। हालांकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उनको एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है।

हरमनप्रीत ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 66 गेंदों में 63 रन बनाए थे।यह पिछले 5 साल में उनका सिर्फ तीसरा अर्धशतक था। इसके अलावा हरमनप्रीत ने पिछले 12 महीनों में अपना पहला अर्धशतक लगाया था।

पिछले विश्वकप की एक मशहूर पारी से थी टीम में

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट में एक अनजाना नाम था लेकिन 2017 वनडे विश्कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में तूफानी पारी खेलकर उन्हें सभी क्रिकेट प्रेमी जानने लग गए थे। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 7 छक्कों और 20 चौकों की मदद से 171 रन ठोक डाले थे।

इसके अलावा  मिताली और स्मृति मंधाना क्रमश: दूसरे और आठवें स्थान पर हैं।गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी शीर्ष 10 में अकेली भारतीय हैं जो चौथे स्थान पर है।

अमीलिया ने अगले मैच में 66 रन की एक और आकर्षक पारी खेली थी, हालांकि अमीलिया की उस पारी के बावजूद मेज़बान टीम को सीरीज़ की पहली हार का सामना करना पड़ा था।आईसीसी की तीनों ही रैंकिंग पर ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी का कब्ज़ा है, बल्लेबाज़ी रैंकिंग की शीर्ष पर हैं अलिसा हीली। जबकि जेस जॉनसन के सिर पर गेंदबाज़ी रैंकिंग का ताज है और एलिस पेरी ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख