विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मिली हार आज भी खटकती है, हरमनप्रीत ने ठोक डाले थे 171 रन

Webdunia
गुरुवार, 17 मार्च 2022 (18:35 IST)
आकलैंड: विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में भारत से मिली उलटफेर भरी हार के बाद भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने खेल के तरीके में बदलाव कर दिया हो लेकिन आल राउंडर ताहिला मैकग्रा ने शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले लीग मैच से पहले कहा कि हाल के दिनों में उन्होंने इस मुकाबले के बारे में चर्चा नहीं की है।

छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का पांच साल पहले विश्व कप अभियान भारत से सेमीफाइनल में मिली 36 रन की हार से समाप्त हो गया था।अभी टीम चार मैचों में चार जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है।भारत को हालांकि गत चैम्पियन इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार झेलनी पड़ी जिससे टीम दो जीत से तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

ताहिला मैकग्रा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह काफी पहले की बात है, वो (2017 में सेमीफाइनल) मैच ऐसा था, जिसके बारे में शायद हमने इसके तुरंत बाद काफी बात की। यह ऐसा मैच था, जिससे हमने वास्तव में प्रेरणा ली और अपनी खेल के तरीकों और हम किस तरह का क्रिकेट खेलते, इन्हें फिर से नया स्वरूप दिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हाल के दिनों में हमने इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की है। हम अपने खेलने के तरीके में काफी सरल रहे। प्रत्येक मैच को उसी तरह लेते और हम जिस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उसी तरह का क्रिकेट खेलते हैं। इसलिये हम इस समय जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, उससे काफी खुश हैं। ’’

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल घरेलू वनडे श्रृंखला में भारत को 2-1 से और फिर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 से हराया था तो उसमें मैकग्रा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल में भारत के खिलाफ श्रृंखला में भले ही सफलता मिली हो। लेकिन यह नयी जगह है, नया टूर्नामेंट है इसलिये कुछ भी हो सकता है क्योंकि वह विश्व स्तरीय टीम है। ’’मैकग्रा ने कहा, ‘‘हम उनके खिलाफ अपनी रणनीति बनायेंगे, कल अच्छी ट्रेनिंग करेंगे और शनिवार को उन्हें हराने के लिये सर्वश्रेष्ठ करेंगे। ’’

क्या हुआ था उस मैच में

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट में एक अनजाना नाम था लेकिन 2017 वनडे विश्कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में तूफानी पारी खेलकर उन्हें सभी क्रिकेट प्रेमी जानने लग गए थे। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 7 छक्कों और 20 चौकों की मदद से 171 रन ठोक डाले थे।

ALSO READ: मैच से पहले हरमनप्रीत और स्मृति से डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया की यह ऑलराउंडर

हरमनप्रीत की विस्फोटकीय पारी से भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिससे भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की थी। यह महिला क्रिकेट की महान वनडे पारियों में से एक भी रहीे थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख