Big bash league में नहीं खेलेंगी हरमनप्रीत, स्मृति और जेमिमा

Webdunia
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (19:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और उभरती हुई खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स राष्ट्रीय टीम से जुड़ी प्रतिबद्धताओं के कारण इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली महिला बीग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में भाग नहीं ले पाएंगी। डब्ल्यूबीबीएल के आयोजन के समय भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है।
ALSO READ: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत और दीप्ति ने टीम को जीत दिलाई
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक पहली बार स्वतंत्र तौर पर खेली जा रही डब्ल्यूबीबीएल का आगामी सत्र 18 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसी समय भारतीय टीम को लगभग 1 महीने के वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है।
 
भारतीय टीम को 14 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेलना है। इसके बाद टीम 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने कहा कि बीसीसीआई को महिला खिलाड़ियों के विदेशी लीग में भाग लेने से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन यह तभी संभव है, जब खिलाड़ी के पास राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिबद्धता नहीं हो।
ALSO READ: हरमनप्रीत का बड़ा खुलासा, विवादों से परेशान होकर क्रिकेट छोड़ना चाहती थीं
उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में एक अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जानी है, ऐसे में उनके लिए यह शीर्ष प्राथमिकता होगी। हरमनप्रीत कौर ने पिछले सत्र में डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी थंडर्स का प्रतिनिधित्व किया था। आगामी सत्र के लिए मेलबोर्न स्टार्स ने उनसे कथित तौर पर संपर्क किया था।
 
मंधाना ने ब्रिसबेन हिट्स और होबार्ट हरीकेंस के लिए खेला है। रोड्रिग्स ने इंग्लैंड में 'कीया सुपर लीग' (केएसएल) में यार्कशर डायमंड्स के लिए दमदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद पहली बार उनके डब्ल्यूबीबीएल में खेलने की संभावना थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL Final की टिकट मिलने के बाद कप्तान श्रेयस ने बताया कैसे बनाया उन्होंने SRH पर दबदबा

मैकगुर्क और शॉर्ट कुछ अलग लेकर आते हैं , विश्व कप रिजर्व चुनने पर बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच

8 विकेट से हैदराबाद को हराकर कोलकाता ने चौथी बार किया IPL Final में प्रवेश

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

अगला लेख