Dhruv Jurel के टीम इंडिया में चयन होने पर RR कोच संगकारा ने बताई उनकी यह खासियत

Dhruv Jurel को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की टीम में तीसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया था और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा ने इस युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की

WD Sports Desk
शनिवार, 13 जनवरी 2024 (18:45 IST)
Image Source : Dhruv Jurel Instagram

Kumar Sangakkara on Dhruv Jurel’s selection IND vs ENG Test Series : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी Rajasthan Royals (RR) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किये गये ध्रुव जुरेल की उत्कृष्टता हासिल करने के लिए मेहनत करने की ललक से प्रभावित हैं।
 
उत्तर प्रदेश के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल के पिछले सत्र में सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद प्रारूप में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी और अब नियमित तौर पर भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा है।
 
संगकारा ने ‘PTI -(भाषा)’ के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ मैं बहुत गौरवान्वित और खुशी महसूस कर रहा हूं क्योंकि आईपीएल में हमारे प्रदर्शन का संकेत इस बात से भी मिलता है कि हम भारत के लिए खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। यह हमारी प्रेरणा का एक स्रोत है। हमने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है।’’
श्रीलंका के पूर्व कप्तान इस फ्रेंचाइजी की टीम पार्ल रॉयल्स के लिए दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘‘ जुरेल हमारी फ्रेंचाइजी से भारतीय टीम में जगह बनाने वाले नवीनतम खिलाड़ी है। वह शानदार युवा खिलाड़ी है। उसने राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।’
 
संगकारा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद थी की जुरेल को इतनी जल्दी भारतीय टीम का बुलावा आयेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वे अपनी लाल और सफेद गेंद की टीमों का गठन कैसे करना चाहते हैं। हमारा काम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार करना है, ताकि उन्हें किसी भी प्रारूप में मौका मिले।’’
<

#WATCH | Paarl: On Dhruv Jurel's selection in India's Test squad against England, Former Sri Lanka captain Kumar Sangakkara says, "Very proud and happy because one of our key motivators and one of our key kind of performance indicators away from the IPL is producing players for… pic.twitter.com/e4WOjWEAYT

— ANI (@ANI) January 13, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘ जुरेल की मेहनत करने की क्षमता उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाती है। उसने पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाये थे। वह छोटे प्रारूप में मैच विजेता खिलाड़ी है लेकिन टेस्ट टीम में उसकी तकनीक, जज्बे और खेल के तरीके की परीक्षा होगी।’’
 
एक ही फ्रेंचाइजी के पास कई लीग में टीमों (IPL, SA20, CPL, ILT20) का मालिकाना हक होने के संगकारा का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब फुटबॉल क्लब जैसे खिलाड़ियों को पूरे साल अनुबंध की पेशकश की जाएगी।
उन्होंने काह, ‘‘यह एक बड़ी संभावना हो सकती है और सभी हितधारकों, आईसीसी और घरेलू बोर्डों को इस बारे में कुछ कड़े निर्णय लेने होंगे कि हम क्रिकेट को कैसे प्रासंगिक बनाए रखेंगे।’’
 
संगकारा ने ICC (International Cricket Council) को सचेत करते हुए कहा, ‘‘ अगर आप दर्शकों को स्टेडियम नहीं ला पा रहे है तो खेल संकट में है।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख