बेसिन रिजर्व की तुलना में हेगले ओवल का विकेट गेंदबाजी के लिए बेहतर : Trent Boult

Webdunia
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (20:25 IST)
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेगले ओवल क्राइस्टचर्च का विकेट बेसिन रिजर्व की तुलना में उनकी स्विंग गेंदबाजी के लिए अधिक बेहतर साबित होगा। 
 
भारत ने बेसिन रिजर्व पर पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवाया था। बोल्ट ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट भी शामिल थे। 
 
बोल्ट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह संभवत: (बेसिन की तुलना में गेंदबाजी के लिए) बेहतर है। बेसिन का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है। वहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रन बने हैं।’ 
 
उन्होंने क्राइस्टचर्च के विकेट के संदर्भ में कहा, ‘यहां कहानी थोड़ा बदल जाती है। आपको हवा से नहीं जूझना पड़ता है। यह गेंद को आगे पिच कराकर स्विंग हासिल करने के लिए बहुत अच्छा स्थान है।’ 
बोल्ट ने कहा, ‘इसलिए एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर यहां आने का लुत्फ उठाते हैं। उम्मीद है कि अगले दो तीन दिनों में भी हम ऐसा आनंद लेते रहेंगे।’ यहां की घसियाली पिच किसी भी तेज गेंदबाज को उत्साहित करती है और बोल्ट भी अपवाद नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘यह काफी उत्साहजनक है। जब आप यहां आते हो तो अमूमन आपको यहां थोड़ी घास दिखाई देती है। जहां तक मेरी बात है तो मुझे घास के इसी तरह से रहने और गेंद के मूव करने पर खुशी होगी।’ 
 
बोल्ट ने संकेत दिए कि तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को बेसिन में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण स्पिनर अजाज पटेल पर प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘अगर यहां हम विशेषकर न्यूजीलैंड के स्पिनरों का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने बहुत अधिक विकेट नहीं लिए हैं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख