Hanuman Chalisa

Corona Virus के कारण टोक्यो क्वालीफिकेशन के समय में बदलाव की योजना नहीं : BWF

Webdunia
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (19:58 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलने से भले ही ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं लेकिन बैडमिंटन की विश्व संस्था ने शुक्रवार को कहा कि उसका अभी टोक्यो खेलों के क्वालीफिकेशन समय में किसी तरह का बदलाव करने की कोई योजना नहीं है। 
 
इस घातक वायरस के तेजी से फैलने से बढ़ी चिंताओं के कारण अब तक 4 ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है। इनमें लिंगशुई चीन मास्टर्स (25 फरवरी से 1 मार्च), वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज (24-29 मार्च), जर्मन ओपन (3 से 8 मार्च) और पोलिश ओपन (26-29 मार्च) शामिल हैं। 
 
इससे दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनलिस्ट किदांबी श्रीकांत टोक्यो की दौड़ में पीछे चल रहे हैं और इन टूर्नामेंट के स्थगित होने से उनकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा है क्योंकि उन्हें क्वालीफाई करने के लिए अपनी रैंकिंग में तेजी से सुधार करना होगा। 
 
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने हालांकि कहा कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव करना उचित नहीं होगा। विश्व संस्था ने बयान में कहा, ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन के विशेष संदर्भ में बीडब्ल्यूएफ का अभी ओलंपिक क्वालीफिकेशन के समय को लेकर नियमों में किसी तरह का बदलाव करने की कोई योजना नहीं है।’ 
 
इसमें कहा गया है, ‘मौजूदा ओलंपिक क्वालीफाईंग नियमों में बदलाव से अलग अलग खिलाड़ी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर प्रभावित होंगे। प्रतियोगिताओं के स्थगित और रद्द होने के वर्तमान स्तर को देखते हुए बीडब्ल्यूएफ को नहीं लगता कि बदलाव करना उचित होगा।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख