खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : आईसीसी

Webdunia
सोमवार, 18 मार्च 2019 (17:33 IST)
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों पर हुए चरमपंथी हमले की घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा वैश्विक संस्था के लिए सर्वोपरि है और आगामी विश्वकप में भी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

 
 
क्राइस्टचर्च में हाल में हुए चरमपंथी हमले में 49 लोग मारे गए थे और इस हादसे में बांग्लादेश टीम भी बाल बाल बच गई जिसके बाद उनका न्यूजीलैंड क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया गया था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर आश्वस्त किया। 
 
रिचर्डसन ने कहा, हमने हमेशा ही इस बात पर ध्यान दिया है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, न केवल खिलाड़ियों बल्कि मीडिया, प्रशंसकों और हर कोई जो आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनता है उसकी सुरक्षा बरकरार रहे। यदि कुछ वर्ष पहले इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी को याद करें तो वहां कुछ ही घटनाएं हुई थीं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा को लेकर परेशान होना चाहिए। हम जानते हैं कि न्यूजीलैंड में जो हुआ उसके बाद सबकी चिंताएं बढ़ी हैं, खासकर विश्वकप की वजह से। हम जानते हैं कि इस दिशा में काम पहले ही हो चुका है।

हमने सुरक्षा निदेशक और ब्रिटेन की सभी एजेंसियों से इस बारे में बात की है और वे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यदि कोई खतरा पैदा होता भी है तो हम दूसरी योजना के हिसाब से चलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख