देरी की तो 5 रन की पेनल्टी, ICC लाया एक नया Rule

Webdunia
बुधवार, 22 नवंबर 2023 (17:12 IST)
Stop Clock Rule in Cricket : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने Men's Cricket में एक नए नियम को लाने का प्लान बनाया है। ICC ने मंगलवार को कहा कि Men's ODI और T-20 International खेलों में अगर गेंदबाज अगला ओवर फेंकने के लिए 60 सेकेंड से अधिक समय लेता है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर गेंदबाजी टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।
 
इस नियम का इस्तेमाल शुरुआत में ट्रायल के तौर पर होगा और अगर नियम कारगर साबित रहा तो इसे लागु कर दिया जाएगा। Stop Clock Rule का किताब दिसंबर 2023 और अप्रैल के बीच किया जाएगा। पहला उदाहरण जहां इसका उपयोग किया जाएगा वह वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में होगा, जो 3 दिसंबर से शुरू होगी। (WIvsENG ODI Series) आईसीसी के बोर्ड की हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
<

ICC announced new rule,

Stop Clock rule in Cricket:

"Once an over is finished, the fielding team will have to be ready within 60 seconds to bowl the next over. The match officials will start the stop-clock once an over is called. 'If the bowling team is not ready to bowl the… pic.twitter.com/hGw7bemBxv

— Don Cricket  (@doncricket_) November 22, 2023 >
ICC ने बयान में कहा, ‘‘मुख्य कार्यकारियों की समिति इस बात पर सहमत हुई के पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के आधार पर ‘स्टॉप क्लॉक’ का इस्तेमाल किया जाएगा। इस घड़ी का इस्तेमाल ओवरों के बीच में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए किया जाएगा।’’
बयान के अनुसार, ‘‘अगर गेंदबाजी टीम पिछला ओवर खत्म करने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।’’
 
 
ICC ने International Cricket की मेजबानी से पिच को प्रतिबंधित करने की अपनी प्रक्रिया में भी बदलाव किया।
 
आईसीसी ने कहा, ‘‘पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई जिसमें उन मानदंडों को सरल बनाना शामिल है जिनके आधार पर पिच का मूल्यांकन किया जाता है और आयोजन स्थल का अंतरराष्ट्रीय दर्जा हटाने के लिए अब पांच साल में डिमेरिट अंकों की संख्या को पांच की जगह छह अंक किया जाएगा।’’
 
 
Slow Over Rates Penalty : 2022 में, ICC ने धीमी ओवर गति से निपटने के लिए - पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में - वनडे और T20I में इन-मैच जुर्माना लगाया था। वर्तमान में, खेल की स्थितियों के अनुसार, दोनों प्रारूपों के लिए मंजूरी इस प्रकार है: यदि क्षेत्ररक्षण टीम निर्धारित समय तक अंतिम ओवर शुरू करने में विफल रहती है, तो उन्हें 30-यार्ड सर्कल के बाहर से एक क्षेत्ररक्षक को शामिल किया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

जय शाह ने कहा था टीम इंडिया बारबड़ोस में तिरंगा गाढ़ देगी, सही साबित हुई भविष्यवाणी

अगला लेख
More