सिद्धार्थ के पंजे से गुजरात Ranji Trophy के सेमीफाइनल में, गोवा को 464 रनों से हराया

Webdunia
रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (21:42 IST)
वलसाड़। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सिद्धार्थ देसाई (81 रन पर 5 विकेट) और अरजान नागवसवाला (18 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से गुजरात (Gujarat) ने गोवा (goa) को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले क्वार्टर फाइनल मैच के चौथे दिन रविवार को 464 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

गुजरात ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 602 रन पर घोषित करने के बाद गोवा को 173 रन पर सिमटा दिया था। गुजरात के पास गोवा से फॉलोऑन कराने का मौका था लेकिन उसने दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया और समित गोहेल के 151 गेंदों में 9 चौके  की मदद से 72 रन और भार्गव मेरई के 97 गेंदों में 5 चौके के सहारे 50 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 199 रन बनाकर पारी घोषित की और 628 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोवा की टीम को झकझोर दिया। गोवा की दूसरी पारी महज 164 रन ढेर हो गई।

गोवा की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने 135 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 66 और दर्शन मिसाल के 65 गेंदों में नाबाद 46 रन में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

इससे पहले आज सुबह गुजरात की ओर से समित 70 और भार्गव ने 49 रन से आगे अपनी पारी शुरू की। गोवा की ओर से लक्ष्य गर्ग ने 30 रन देकर 4 विकेट और प्रभुदेसाई ने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

गुजरात की तरफ से सिद्धार्थ ने 19.4 ओवर में 81 रन देकर 5 विकेट, नागसवाला ने 13 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट और रुश कलारिया ने 12 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख