INDvsAUS sydney test : इन 5 कारणों से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दी पटखनी

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (10:28 IST)
सिडनी। टीम इंडिया ने बारिश और खराब मौसम के कारण चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के साथ ही आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सोमवार को यहां आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती। इस जीत से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कई इतिहास रचे। भारत की जीत में ये पांच कारण रहे महत्वपूर्ण।
 
1. पुजारा का बेहतरीन प्रदर्शन : चेतेश्वर पुजारा ने भारत की श्रृंखला में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने श्रृंखला में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल हैं और एक अर्द्धशतक है। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कंगारू गेंदबाज पुजारा की रक्षात्मक दीवार को नहीं भेद पाए।
 
2. बुमराह का कहर : जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने कंगारुओं को परेशान कर दिया। बुमराह ने 4 टेस्ट में फेंके 157.1 ओवरों में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
3. शमी का साथ : बुमराह के अतिरिक्त मोहम्मद शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बेहतर प्रदर्शन किया।  शमी ने 4 टेस्ट मैचों में 136.4 ओवरों में 419 रन देकर 16 विकेट चटकाए।
 
4. कोहली का प्रदर्शन : विराट कोहली न केवल कप्तानी बल्कि बल्ले से भी इस टेस्ट में कमाल दिखाया।  कोहली 4 टेस्ट मैचों में 40.28 के औसत से 282 रन बनाकर दोनों टीमों में तीसरे नंबर के बल्लेबाज रहे। इसमें 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल रहा।
5. पंत का बेहतरीन प्रदर्शन : पुजारा और विराट कोहली के प्रदर्शन की रोशनी में पंत के योगदान को नहीं भुला जा सकता है। ऋषभ पंत सिडनी में सातवीं पारी में नाबाद 158 रन की पारी खेलकर सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। पारियों में 58.33 के औसत से 1 शतक के साथ 350 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख