INDvsAUS sydney test : इन 5 कारणों से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दी पटखनी

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (10:28 IST)
सिडनी। टीम इंडिया ने बारिश और खराब मौसम के कारण चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के साथ ही आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सोमवार को यहां आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती। इस जीत से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कई इतिहास रचे। भारत की जीत में ये पांच कारण रहे महत्वपूर्ण।
 
1. पुजारा का बेहतरीन प्रदर्शन : चेतेश्वर पुजारा ने भारत की श्रृंखला में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने श्रृंखला में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल हैं और एक अर्द्धशतक है। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कंगारू गेंदबाज पुजारा की रक्षात्मक दीवार को नहीं भेद पाए।
 
2. बुमराह का कहर : जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने कंगारुओं को परेशान कर दिया। बुमराह ने 4 टेस्ट में फेंके 157.1 ओवरों में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
3. शमी का साथ : बुमराह के अतिरिक्त मोहम्मद शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बेहतर प्रदर्शन किया।  शमी ने 4 टेस्ट मैचों में 136.4 ओवरों में 419 रन देकर 16 विकेट चटकाए।
 
4. कोहली का प्रदर्शन : विराट कोहली न केवल कप्तानी बल्कि बल्ले से भी इस टेस्ट में कमाल दिखाया।  कोहली 4 टेस्ट मैचों में 40.28 के औसत से 282 रन बनाकर दोनों टीमों में तीसरे नंबर के बल्लेबाज रहे। इसमें 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल रहा।
5. पंत का बेहतरीन प्रदर्शन : पुजारा और विराट कोहली के प्रदर्शन की रोशनी में पंत के योगदान को नहीं भुला जा सकता है। ऋषभ पंत सिडनी में सातवीं पारी में नाबाद 158 रन की पारी खेलकर सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। पारियों में 58.33 के औसत से 1 शतक के साथ 350 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख