IND Vs ENG : इंग्लैंड ने कुलदीप का अच्छी तरह सामना किया और अंतर पैदा किया: कोहली

Webdunia
शनिवार, 7 जुलाई 2018 (13:46 IST)
कार्डिफ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड से मिली पांच विकेट की हार के बाद कहा कि मेजबान टीम सीरीज इसलिए बराबर कर सकी क्योंकि वह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार होकर आई थी।
 
 
कोहली को यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि दूसरे टी-20 में मेजबान टीम बेहतर थी जिन्होंने 150 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कुलदीप ने सीरीज के शुरूआती मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए पांच विकेट हासिल किए लेकिन बीती रात वह कोई विकेट नहीं झटक सके। 
 
कोहली ने कहा, ‘‘उन्होंने कुलदीप का बेहतर तरीके से सामना किया और इस बार मध्य के ओवरों में इस चीज ने अंतर पैदा किया। उन्होंने अपना होमवर्क अच्छी तरह किया और कुलदीप की गेंदों को अच्छी तरह खेला।’’ उन्होने कहा कि पांच ओवर के अंदर शीर्ष क्रम बल्लेबाजों का विकेट गंवाना भारी पड़ा। रोहित शर्मा (05), शिखर धवन (10) और लोकेश राहुल (06) जल्दी पवेलियन लौट गए जिससे टीम 22 रन पर तीन विकेट गंवा बैठी। 
 
कोहली ने कहा, ‘‘शुरू में तीन विकेट गंवाने के बाद वापसी करना हमेशा मुश्किल भरा होता है। इंग्लैंड ने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की और हमें खराब शॉट खेलने को उकसाया। मुझे लगता है कि हमें 10-15 रन और जोड़ने चाहिए थे। हमें लगा कि 149 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होगा, विशेषकर जब उन्हें बराबरी हासिल करने के लिए जीत दर्ज करनी ही थी। लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल कर ही ली।’’ 
 
भारतीय कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 19वें ओवर में कसी गेंदबाजी के बाद बाउंड्री गंवा दी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रारूप काफी बेरहम है। उमेश ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन अंतिम गेंद में गंवाई गई बाउंड्री ने चीजें बदल दीं। ये छोटी छोटी चीजें मायने रखती हैं। लेकिन इसे भुलाना होगा और हमने अच्छा मैच खेला लेकिन इंग्लैंड की टीम हमसे बेहतर थी।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख