223 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, कोहली को छोड़ फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (20:56 IST)
केपटाउन:भारत ने आज केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 77.3 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के सामने 223 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका का हर गेंदबाज सफल रहा लेकिन सबसे सफल रहे तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा जिन्होंने 73 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके बाद मार्को जानसेन ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए।

मंगलवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी तेज आक्रमण के सामने घुटने टेकते नजर आए। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।

वहीं, कगिसो रबाडा ने अपने नाम चार सफलताएं कीं। आखिरी सत्र में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के छह विकेट महज 82 रनों पर ही गिरा दिए, जिससे भारतीय टीम 77.3 ओवरों में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई।

चाय के बाद भारत को 141/4 आगे खेलते हुए कप्तान कोहली और पंत अफ्रीकी गेंदबाजों पर थोड़ी देर के लिए हावी नजर आए और इस दौरान उन्होंने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन इसके बाद, कोहली और पंत के बीच हो रही साझेदारी को जेनसेन तोड़ा, जब वह 27 रन बनाकर कीगन पिटरसन द्वारा कैच आउट हो गए।

दोनों के बीच 113 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच, कप्तान कोहली ने अकेले ही अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना करते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इसके बाद कोहली ने भी टीम के लिए तेज बनाते हुए जेनसेन के एक ही ओवर में दो चौके लगाए। वहीं, दूसरे छोर से भारत के विकेट गिरते चले गए।

इसके बाद, भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और आर अश्विन (2), शार्दुल ठाकुर (12), जसप्रीत बुमराह (0), विराट कोहली (79) और मोहम्मद शमी (7) रन बनाए, जबकि उमेश यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं, जेनसेन ने तीन विकेट लिए, जबकि डुआने ओलिवर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

T20 World Cup 2024: ग्रुप, फॉर्मेट, टीम, समय से लेकर सारी वो डिटेल जो आप जानना चाहते हैं, सिर्फ एक क्लिक में

अगर गौतम भारत के कोच बन गए तो...सौरव गांगुली ने गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2024 में बड़ा उलटफेर कर सकती हैं ये दो टीमें, गिलक्रिस्ट की चेतावनी

पाकिस्तानी विकेट कीपर को X पर लोगों ने खूब लताड़ा, कहा नेपोटिज्म का उदाहरण है

T20 World Cup इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज, रनों और स्ट्राइक रेट में रहे अव्वल

पहली बार T20I World Cup खेल रहा मेजबान अमेरिका Super 8 में पहुंचा

संदीप लामिछाने की हुई वापसी पर नेपाल के सामने दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती

Paris Olympics होगा राफेल नडाल का अंतिम ओलंपिक

नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ भाग्य का सहारे गत विजेता, जानिए समीकरण

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

अगला लेख