223 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, कोहली को छोड़ फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (20:56 IST)
केपटाउन:भारत ने आज केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 77.3 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के सामने 223 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका का हर गेंदबाज सफल रहा लेकिन सबसे सफल रहे तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा जिन्होंने 73 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके बाद मार्को जानसेन ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए।

मंगलवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी तेज आक्रमण के सामने घुटने टेकते नजर आए। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।

वहीं, कगिसो रबाडा ने अपने नाम चार सफलताएं कीं। आखिरी सत्र में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के छह विकेट महज 82 रनों पर ही गिरा दिए, जिससे भारतीय टीम 77.3 ओवरों में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई।

चाय के बाद भारत को 141/4 आगे खेलते हुए कप्तान कोहली और पंत अफ्रीकी गेंदबाजों पर थोड़ी देर के लिए हावी नजर आए और इस दौरान उन्होंने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन इसके बाद, कोहली और पंत के बीच हो रही साझेदारी को जेनसेन तोड़ा, जब वह 27 रन बनाकर कीगन पिटरसन द्वारा कैच आउट हो गए।

दोनों के बीच 113 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच, कप्तान कोहली ने अकेले ही अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना करते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इसके बाद कोहली ने भी टीम के लिए तेज बनाते हुए जेनसेन के एक ही ओवर में दो चौके लगाए। वहीं, दूसरे छोर से भारत के विकेट गिरते चले गए।

इसके बाद, भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और आर अश्विन (2), शार्दुल ठाकुर (12), जसप्रीत बुमराह (0), विराट कोहली (79) और मोहम्मद शमी (7) रन बनाए, जबकि उमेश यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं, जेनसेन ने तीन विकेट लिए, जबकि डुआने ओलिवर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

इतना आक्रामक होगा भारत सोचा ना था, बांग्लादेशी कोच ने मैच हारने के बाद कहा

IOA कोषाध्यक्ष सहदेव ने अध्यक्ष उषा के दावों को सरासर झूठ करार दिया

जर्मनी के खिलाफ घरेलू हॉकी श्रृंखला की तैयारी के लिए शिविर में 40 संभावित

संभवत: अपना आखिरी मैच खेले शाकिब अल हसन को कोहली ने अपना बल्ला गिफ्ट दिया

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने सुरक्षा आकलन के बाद बांग्लादेश दौरे को स्वीकृति दी

अगला लेख