T20 World CUP में बांग्लादेश को 5 रनों से हराकर भारत ने ली चैन की सांस

Webdunia
बुधवार, 2 नवंबर 2022 (17:49 IST)
पहले बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास और फिर बारिश के कारण भारत एडिलेड में मुश्किल में था लेकिन जैसे ही बारिश रुकी भारत ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसा और 5 रनों से मैच जीतने में कामयाब हुआ।

अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में भारत के लिये 20 रन बचाने थे। नूरुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी जड़ा लेकिन अर्शदीप ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश को 145 रन पर रोक दिया।
भारत ने चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि बंगलादेश तीसरे स्थान पर बरकरार है।

कोहली ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। वह इस दौरान टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। कोहली ने 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन बनाये। रविचंद्रन अश्विन ने उनका साथ देते हुए छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर 13 रन का योगदान दिया। भारत ने आखिरी तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाने के बावजूद 54 रन जोड़कर 20 ओवर मे 184/6 का स्कोर खड़ा किया।

बंगलादेश ने 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की। नजमुल हुसैन शान्तो एक छोर पर शान्त रहे, जबकि दूसरे छोर पर लिटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। बंगलादेश ने सात ओवर में 66 रन बना लिये थे लेकिन एडिलेड की बारिश ने लिटन के तूफान पर विराम लगा दिया। बारिश रुकने के बाद बंगलादेश को नौ ओवरों में 85 रन चाहिये थे। भारत को आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर ही पहली सफलता मिली और लिटन दास 27 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 60 रन बनाकर रनआउट गए। शान्तो (21) ने हाथ खोलने चाहे लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया। बंगलादेश ने अगले चार विकेट नौ रन के अंदर गंवाए। अर्शदीप सिंह ने पांच गेंदों के अंतराल में अफीफ हुसैन और शाकिब अल हसन को आउट किया जबकि हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर में यासिर अली और मोसद्देक हुसैन को चलता किया।

बंगलादेश ने 13 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बनाये थे, लेकिन नूरुल-तस्कीन की साझेदारी ने उन्हें लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर अगले तीन ओवरों में 37 रन जोड़े, हालांकि यह उन्हें जीत दिलाने के लिये काफी नहीं था।

भारत के लिये अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाये। मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

RCB vs CSK : बारिश की वजह से अगर ओवर घटे तो RCB के लिए यह होंगी शर्तें

क्या अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? MI के मुख्य कोच ने किया खुलासा

अगला लेख