सिर्फ 1 ओवर के कारण 20 फीसदी फीस कटी टीम इंडिया की

Webdunia
सोमवार, 15 मार्च 2021 (21:12 IST)
दुबई:भारत ने दूसरा टी 20 मुकाबला जीतकर बेशक पांच मैचों की सीरीज में एक एक से बराबरी कर ली है लेकिन भारत पर इस मुकाबले में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में एक ओवर धीमा थी और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया पर यह जुर्माना लगाया।


आईसीसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर मैच के हर धीमे ओवर के लिए उनकी मैच फीस के 20 फीसदी का जुर्माना लगाया जाता है।भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह दोष स्वीकार कर लिया जिससे मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
 
मैच रैफरी के आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने विराट कोहली की टीम पर जुर्माना लगाया क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के ओवर गति के अपराध से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार आवंटित समय में टीम के प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’
 
बयान के अनुसार, ‘‘कोहली ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित सजा स्वीकार करी इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’
 
मैदानी अंपायरों अनिल चौधरी और केएन अनंतपद्मनाभन तथा तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने यह आरोप लगाया।दूसरे मैच में शानदार जीत के बाद श्रृंखला में बराबरी करने से आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम उन्मुक्त और बेखौफ बल्लेबाजी के अपने नये फलसफे पर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी अमल करेगी ।
 
टी20 श्रृंखला के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की। विराट कोहली और उनकी टीम दूसरे मैच में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही। 

हालांकि निर्धारित समय में 1 ओवर कम करने के कारण 20 फीसदी मैच फीस कट गई। यह तब हुआ है जब टीम इंडिया के पास दो स्पिनर, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर थे। इंग्लैंड के पास सिर्फ 1 स्पिनर था आदिल रशीद।
 
8 ओवर स्पिन गेंदबाजी के बाद भी भारत निर्धारित समय में 1 ओवर कम कर पाया। यह तो सामान्य सी बात है कि स्पिन गेंदबाजों को गेंद करने में तेज गेंदबाजों से काफी कम समय लगता है। या यूं कहे तेंज गेंदबाजी की 3 गेंदे और स्पिन गेंदबाजों का 1 ओवर बराबर है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

वह निराश दिख रहा था, अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव

जल्द 50 साल का हो जाएगा वानखेड़े स्टेडियम, जश्न की तैयारियों में जुटा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे, ICC ने दी बड़ी अपडेट

3 साल तक Hybrid Model में होगा INDvsPAK मुकाबला, ICC ने लगाई मुहर

अगला लेख