भारत ने 70 रन बनाए 4 विकेट गंवाए, ऐसा रहा दूसरे दिन का पहला सेशन (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (18:02 IST)
लंदन: इंग्लैंड ने शतकवीर केएल राहुल और कुछ आकर्षक शॉट लगाने वाले ऋषभ पंत सहित चार खिलाड़ियों को शुक्रवार सुबह के सत्र में पवेलियन भेजकर भारत के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के इरादों पर अंकुश लगाये।
 
भारत ने दूसरे दिन लंच तक सात विकेट पर 346 रन बनाये हैं। उसके पास बल्लेबाज के नाम पर अब रविंद्र जडेजा बचे हुए हैं जो 86 गेंदों का सामना करके 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे भारत का बल्लेबाजी के लिये अनुकूल दिख रही पिच पर 450 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचने की संभावना कम हो गयी है।
 
भारत ने तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 70 रन जोड़े और चार विकेट गंवाये। भारत की दिन की शुरुआत निराशाजनक रही और उसने पहली सात गेंदों पर कल के दोनों अविजित बल्लेबाज गंवा दिये। इसके बाद जडेजा और पंत (58 गेंदों पर 57) ने छठे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटते ही भारत के विशुद्ध गेंदबाजों को क्रीज पर उतरना पड़ा।
<

OUT! Robinson takes out the big one! 
Rahul drives to cover on 129 

Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #KLRahul pic.twitter.com/2t71YDkI8J

— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 13, 2021 >
शतकवीर केएल राहुल (250 गेंदों पर 129) अपने कल के स्कोर में दो रन जोड़कर ओली रॉबिन्सन (63 रन देकर दो) की दिन की दूसरी गेंद पर कवर पर आसान कैच दे बैठे जबकि जेम्स एंडरसन (58 रन देकर तीन) ने अगले ओवर में पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (एक) को स्लिप में कैच कराया।
 
पंत और जडेजा ने इसके बाद बखूबी जिम्मा संभाला। पंत अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे जबकि जडेजा ने उनका सहयोगी बनकर पारी आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला।
 
पंत ने रॉबिन्सन और एंडरसन दोनों पर चौके लगाकर उनका हौव्वा कम करने की कोशिश की लेकिन मार्क वुड पर मिडऑफ और कवर के बीच से लगाया गया उनका चौका उनकी ताकत और बेफिक्र अंदाज का अच्छा नमूना था।
<

Live by the sword, die by it.
Pant flays at a wide one and edges to Buttler 

Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #RishabhPant pic.twitter.com/85UAoKXsef

— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 13, 2021 >
लेकिन यही बेपरवाही पंत को भारी पड़ी और वुड की गेंद पर बेहद ढीला शॉट खेलकर उन्होंने विकेटकीपर जोस बटलर को कैच का अभ्यास कराया। पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। उनके आउट होने से अब भारत के विशुद्ध गेंदबाज क्रीज पर उतरे जिनमें से मोहम्मद शमी को मोईन अली ने आते ही पवेलियन भेज दिया।
 
लंच के समय जडेजा के साथ इशांत शर्मा क्रीज पर थे। उन्हें अभी अपना खाता खोलना है।(भाषा)
 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप