World Test Championship Cycle में पहली बार भारत ने हारे आधा दर्जन टेस्ट मैच

WD Sports Desk
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (13:12 IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का विजेता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हकदार होगा। हालांकि भारत जैसे ही एडिलेड का टेस्ट 10 विकेटों से हारा यह उसका किसी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में सबसे बुरा प्रदर्शन (टेस्ट मैच हार से) बन गया।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 चक्र में भारत ने फाइनल में पहुंचने से पहले 17 मैचों में 12 मैच जीतकर और 4 मैच हारकर तथा 1 मैच ड्रॉ करवा कर फाइनल में जगह बनाई थी। इस चक्र में भारत का जीत प्रतिशत 72 फीसदी था।

जो 4 मैच भारत ने इस चक्र में हारे थे उसमें 2 न्यूजीलैंड के खिलाफ और 1-1 मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ थे। घरेलू जमीन पर भारत सिर्फ 1 ही मैच इंग्लैंड के खिलाफ हारा था।

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र की बात करें तो भारत ने फाइनल में पहुंचने से पहले 18 टेस्ट मैच खेले। इनमें से 10 में भारत को जीत मिली वहीं 5 मैच गंवाने पड़े। 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।  इस चक्र में भारत का जीत प्रतिशत 58.8 फीसदी रहा।

इन 5 हारों में से भारत ने विदेशी दौरों में 2-2 मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से हारे वहीं 1 मैच घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 मैच ड्रॉ रहे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के मौजूदा चक्र की बात करें तो भारत ने अब तक 16 मैच खेलें है इनमें से 9 जीते हैं और 6 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है।

अभी भारत के 3 मैच और बाकी हैं तो इन आंकड़ों में बदलाव संभव है। भारत का अभी तक एकमात्र ड्रॉ टेस्ट मैच कैरिबियाई धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आया है।

 वहीं इस चक्र में अभी तक भारत को सबसे ज्यादा हार न्यूजीलैंड की टीम से झेलनी पड़ी है जिन्होंने भारत को 3-0 से उसी के घर में हराया। इंग्लैंड ने भी भारत को 1 मैच उसकी धरती पर हराया। वहीं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भारत अभी तक 1-1 मैच हार चुकी है। फिलहाल भारत का भारत का जीत प्रतिशत 57.2 फीसदी रहा है।(WD Sports Desk)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Boxing Day Test मैच के पहले दिन के सभी टिकट बिके

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, सिराज को वक्त से पहले जश्न मनाने से रोके भारत

यह मामूली तकनीकी बदलाव कर फॉर्म में लौटे मार्नस लाबुशेन (Video)

क्या तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से क्लीन स्वीप बचा पाएगा भारत?

टीम को जीत की आदत लगाने वाले कोच को अफगानिस्तान ने दिया यह तोहफा

अगला लेख