Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता टॉस, यंग इंडिया करेगा बल्लेबाजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें India-New Zealand
, गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (09:34 IST)
कानपुर। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ श्रेयस अय्यर इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे जबकि न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र का यह पहला टेस्ट मैच होगा।
 
दोनों टीम तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी हैं। भारत ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को अंतिम ग्यारह में रखा है। उमेश यादव और इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे। न्यूजीलैंड ने रविंद्र के अलावा विलियम सोमरविले और अयाज पटेल के रूप में तीन स्पिनर अंतिम एकादश में रखा है।
 
टीम इस प्रकार हैं :
 
भारत : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
 
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), 4 रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, विल सोमरविले, टिम साउदी, अयाज पटेल।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान महिला क्रिकेटर्स फिर दिख सकती है मैदान पर, ACB के नए अध्यक्ष बना रहे हैं योजना