Under 19 Women World Cup में भारत की दूसरी जीत, UAE को 122 रनों से रौंदा

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2023 (17:12 IST)
एक बेहद ही एकतरफा मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 122 रनों से रौंद डाला है। आईसीसी के पहले ऐसे टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेटों से अपने पहले मैच में हराया था। इस जीत से भारत के आगे जाने का रास्ता खुल गया है हालांकि उसे अभी अंतिम लीग मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 जनवरी को खेलना है। 
 
संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान तीर्थ सतीश जो खुद भारतीय मूल की है उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला खासा गलत साबित हुआ क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने संयुक्त अरब अमीरात के गेंदबाजों पर खूब रन बटोरे। 34 गेंदो में कप्तान शेफाली वर्मा ने 78 रन बनाए। वहीं श्वेता शेरावत ने 49 गेंदो में 74 रन और विकेटकीपर ऋचा घोष ने 29 गेंदो में 49 रन बनाए। 3 विकेट के नुकसान पर भारत ने 219 रन बनाए। 
<

India's net run rate gets a boost with a huge win over UAE 

Watch the Women's #U19T20WorldCup for FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 

: https://t.co/nWg1x7sNQa pic.twitter.com/DqTDqQ1RRb

— ICC (@ICC) January 16, 2023 >
इसके जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की टीम पूरे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना सकी और यह मैच भारत 122 रनों से जीत गया।

विलोमूरे पार्क मैदान पर भारतीय लड़कियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 219 रन बनाये जिसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर के खेल में पांच विकेट पर 97 रन ही बना सकी। शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम को बड़े स्कोर पर ले जाने का प्लेटफार्म तैयार करने के बाद गेंदबाजी में भी दो ओवर में महज सात रन खर्च करने वाली शेफाली को प्लेयर आफ द के खिताब से नवाजा गया।
<

Skipper @TheShafaliVerma bagged the Player of the Match award for her wonderful captain's knock of 78 runs off just 34 deliveries #TeamIndia clinch their second victory of the #U19T20WorldCup as they beat UAE by 122 runs

Scorecard  https://t.co/lhJAqEEm4Y#INDvUAE pic.twitter.com/g1nOJBD4TE

— BCCI Women (@BCCIWomen) January 16, 2023 >
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग का महिला संस्करण कही जाने वाली शेफाली ने अपनी ख्याति के अनुरूप महज 34 गेंदों में 229.41 के स्ट्राइक रेट से 78 रन ठोक दिये। उनकी संक्षिप्त पारी में 12 चौके और चार छक्के शामिल थे। शेफाली का तूफान शांत होने के बाद भी श्वेता ने दूसरे छोर पर यूएई की गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी, मगर उनको आउट करने का अस्त्र पारी के अंत तक यूएई की टीम के पास मौजूद नहीं था। श्वेता ने 49 गेंदों मे से 10 को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (49) की विस्फोटक पारी ने भारत को बड़े स्कोर पर ले जाने में महती योगदान दिया।
 
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम शुरू से ही असहज दिखायी दी और बड़े शाट खेलने के एवज में नियमित अंतराल में उनके विकेट गिरते चले गये। लावण्या केनी (24) और महिका गौर (26) के अलावा कप्तान तीर्थ सतीश (16) ही अपने निजी स्कोर को दहाई तक ले जाने में सफल रहीं।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया