7 महीने से बाहर रविंद्र जड़ेजा ने शुरु किया अभ्यास, जल्द दिखेंगे रणजी ट्रॉफी में

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2023 (16:07 IST)
बेंगलुरु: भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रिकेट की पिच पर पांच महीने बाद वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिये नजर आ सकते हैं।
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के सूत्रों के हवाले से बताया कि जडेजा ने इस हफ्ते की शुरुआत में गेंदबाजी और बल्लेबाजी शुरू कर दी है, हालांकि उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उतरने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
 
जडेजा ने भारत के लिये अपना आखिरी मैच अगस्त में एशिया कप 2022 में खेला था। उन्होंने सितंबर में अपने घुटने की सर्जरी करवाई, जिसके बाद से वह एनसीए में हैं। सूत्रों के अनुसार जडेजा का रिहैब लगभग पूरा हो चुका है और वह 24 जनवरी से सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल सकते हैं।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिये जडेजा को टीम में शामिल किया है, हालांकि सचिव जय शाह के अनुसार उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
 
जडेजा ने जुलाई 2022 के बाद से कोई टेस्ट मैच भी नहीं खेला है, जिसके कारण एनसीए और बीसीसीआई ने उचित समझा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिये।भारत के लिए आखिरी बार रविंद्र जड़ेजा एशिया कप 2022 में दिखाई दिए थे।
 
ऑस्ट्रेलिया जब 2017 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिये भारत आया था तब जडेजा मेज़बान टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए थे। वह चार मैचों में 25 विकेट लेकर और 127 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का परिणाम भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों जून में ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भाग लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए सीरीज जीतने की जरूरत है, जो उन्हें डब्ल्यूटीसी के दोनों संस्करणों के फाइनल मुकाबले में शामिल होने वाली पहली टीम बना देगा।
 
सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरू में तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी जबकि भारतीय टीम एक से पांच फरवरी के बीच नागपुर शिविर में होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख