399 रन! इंदौर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (18:05 IST)
INDvsAUS इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया। इंदौर की सपाट पिच का फायदा भारत ने बखूबी निभाया और शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतक के बाद। केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत 399 तक पहुंच गया।

गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए।

भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे।

होलकर स्टेडियम की पिच सपाट थी जिस पर गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा। कुछ प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेलने के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण में वह पैनापन भी नजर नहीं आया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उसे एडम जंपा के साथ दूसरे अदद स्पिनर की भी कमी खली। जंपा की भी गिल को की गई एक लेग ब्रेक को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर पाए।

रुतुराज गायकवाड़ (आठ) निश्चित तौर पर निराश होंगे कि वह एशियाई खेलों के लिए हांगझोउ जाने से पहले बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जोश हेजलवुड ने उन्हें आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच कराया।परिस्थितियां अनुकूल थी और गिल पूरी फॉर्म में थे जबकि अय्यर ने शतक जड़कर विश्व कप से पहले भारतीय मध्यक्रम को लेकर चल रही चर्चा पर भी विराम लगा दिया। इन दोनों ने जिस सहजता से शुरुआत की और आसानी से अपने शॉट खेले उससे तय हो गया था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखेगी।

गिल ने शुरू से ही मौका मिलने पर लंबे शॉट खेलने से परहेज नहीं की। अय्यर ने शुरू में जमीनी शॉट खेलने को प्राथमिकता दी लेकिन जल्द ही वह अपने पूरे प्रवाह में आ गए। यहां तक कि बीच में बारिश का खलल भी उनकी लय नहीं बिगाड़ पाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने छक्के जड़कर 50 रन की संख्या पर की, लेकिन शतक के करीब पहुंचने पर वे धीमे पड़ गए। इस बीच 30 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी।

दोनों बल्लेबाज शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए। अय्यर ने पहले शतक पूरा किया। वनडे में अपना तीसरा सैकड़ा जड़ने के बाद वह बाएं हाथ में जकड़न से परेशान रहे और इस बीच उन्हें सीन एबॉट से जीवनदान भी मिला। एबॉट ने हालांकि उन्हें इसी ओवर में स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया।

गिल इसके बाद अपने छठे वनडे शतक तक पहुंचे। यह इस वर्ष उनका वनडे में पांचवा शतक है। वह एक कैलेंडर वर्ष में पांच या इससे अधिक शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने चार और रोहित शर्मा ने तीन बार यह कारनामा किया है। गिल इसके बाद ग्रीन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे।

राहुल ने जंपा पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला जबकि इशान किशन ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 18 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं। उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने 44वें ओवर में ग्रीन की पहली चार गेंदों को छक्के के लिए भेजा। जहीर खान और रोहित के बाद वनडे में लगातार चार छक्के करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।सूर्य कुमार ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इस बीच राहुल अर्धशतक पूरा करने के बाद ग्रीन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे लक्ष्मण, नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा

अविनाश साबले ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया

RCB ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

IND vs SA: अब लड़कियों ने भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 10 विकेटों से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेते वक्त WWE स्टार Ric Flair को किया कॉपी, फ्लेयर का रिएक्शन हुआ वायरल

अगला लेख
More