कल होगा भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल के लिए जंगी मुकाबला

Webdunia
रविवार, 11 मार्च 2018 (15:38 IST)
कोलंबो। भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में निधास ट्रॉफी के अपने तीसरे मुकाबले के लिए उतरेगी, जहां वह मेजबान श्रीलंकाई टीम से ओपनिंग मैच में मिली शिकस्त का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी।
 
मौजूदा निधास ट्वंटी-20 त्रिकोणीय ट्रॉफी में श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश की टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है और सभी टीमें बराबरी पर हैं। भारत को उसके पहले मैच में श्रीलंका से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर खुद को मुकाबले में बनाए रखा है।
 
वहीं श्रीलंका को पिछले मैच में बांग्लादेश के हाथों 5 विकेट से चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी थी जिससे वह फाइनल में स्थान पक्का करने से चूक गया। सोमवार को होने वाले मैच में अब दोनों ही टीमों के पास फाइनल में जगह पक्की करने का बराबरी का मौका है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली युवा टीम इस मैच में निश्चित ही पिछली गलतियों से सबक लेते हुए पटरी पर लौटने और पिछली हार का बदला चुकता करने के लिए उतरेगी।
 
श्रीलंका ने ओपनिंग मैच में भारतीय टीम से मिले 175 रन के बड़े लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में शिखर धवन 90 रन की पारी की बदौलत शीर्ष स्कोरर रहे थे और बल्लेबाजों ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके थे। मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 3.3 ओवर में 42 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए थे। 
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
 
श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), सुरंगा लकमल (उपकप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसाल जनिथ परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, नुआन प्रदीप, दुष्मंत चामीरा, धनंजय डि सिल्वा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख