आत्मविश्वास से लबरेज भारत की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर

Webdunia
शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (14:32 IST)
कोलंबो। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 5वें और आखिरी एकदिवसीय मैच में रविवार को उतरेगी तो उसका इरादा मेजबान का 5-0 से सूपड़ा साफ करने का होगा। 
 
भारत पहले ही टेस्ट श्रृंखला 3-0 से जीत चुका है और उसके दबदबे को देखते हुए लग रहा है कि वनडे श्रृंखला भी वह 5-0 से अपने नाम कर लेगा। दूसरी ओर श्रीलंका पर भारत के हाथों लगातार दूसरी वनडे श्रृंखला 5-0 से हारने का खतरा मंडरा रहा है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना नवंबर 2014 में हुआ था, जब श्रीलंकाई टीम 5-0 से हार गई थी।
 
उसके बाद से श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन ग्राफ गिरता ही गया है। वे 2019 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई करने का मौका पहले ही गंवा चुके हैं, क्योंकि इस श्रृंखला में 2 मैच नहीं जीत सके। भारत के हाथों पिछली वनडे श्रृंखला हारने के बाद से उन्होंने जिम्बाब्वे को 2 बार हराया। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को 2010-11 में और इंग्लैंड को 2012-13 में 5-0 से हराया था।
 
इंग्लैंड टीम अकेली ऐसी टीम है, जो 2 बार भारत से 5-0 से हारी है। यदि भारतीय टीम श्रीलंका को रविवार को हरा देती है तो इस सूची में उसका भी नाम जुड़ जाएगा। यहां के गर्म और उमसभरे मौसम को देखते हुए भारतीय टीम के लिए 5वें वनडे से पहले एक अतिरिक्त विश्राम का दिन बोनस की तरह रहा।
 
भारतीय खेमे में सभी खिलाड़ी फिट हैं और वही अंतिम एकादश रविवार को बरकरार रखी जा सकती है। इसके मायने हैं कि मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक और मौका दिया जाएगा। कोच रवि शास्त्री ने सभी प्रारूपों में गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर एहतियात बरतने की बात भी कही थी। ऐसे में देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या को ब्रेक देकर केदार जाधव को एक और अवसर दिया जाता है या नहीं?
 
टीम की प्रयोगधर्मी और रोटेशन नीति के बीच अजिंक्य रहाणे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्हें समय नहीं मिल सका। रोहित शर्मा और शिखर धवन के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम प्रबंधन ने सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है। 
 
रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे थे जिन्होंने 5 मैचों में 336 रन बनाए थे। उन्हें धवन की जगह उतारा जा सकता है ताकि तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में वे अपनी जगह पक्की कर सकें। ऐसे में नजरें केएल राहुल पर भी होंगी जिन्हें अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए मध्यक्रम में उतारा गया था। अभी तक इसके फायदे नहीं हुए हैं, क्योंकि 3 पारियों में राहुल ने 4, 17 और 7 रन बनाए।
 
राहुल को तीनों मैचों में अकिला धनंजया ने आउट किया, जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब है। दूसरी ओर मनीष पांडे ने पिछले वनडे में अर्द्धशतक जमाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। 
 
इस बीच श्रीलंका अंतिम एकादश में एक बदलाव कर सकता है। कप्तान उपुल थरंगा पिछले 2 मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी करेंगे। वे मध्यक्रम में उतरेंगे और ऐसे में लाहिरू तिरिमन्ने को पारी का आगाज करने के लिए कहा जा सकता है।
 
टीमें-
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।
 
श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, धनंजय डिसिल्वा, दिलशान मुनावीरा, लाहिरू तिरिमन्ना, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, मिलिंदा सिरिवर्धने, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजया, लक्ष्मण संदाकन, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख