पहले सत्र में ही इंग्लैंड पर भारी पड़ी टीम इंडिया, चटकाए 4 विकेट

Webdunia
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (16:48 IST)
तीसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम ने यह सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड को पहले टेस्ट जैसी शुरुआत नहीं मिले। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का नि्र्णय करके इंग्लैंड नाजुक स्थिती में है और 27 ओवर में 81 रन पर उसके 4 विकेट खो चुके हैं। 
 
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही जब अपना सौवां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने सिबली को 0 के स्कोर पर रोहित के हाथों कैच करवा दिया। दूसरे छोर पर पहले 2 टेस्ट से बाहर बैठे जैक क्रॉली ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। लेकिन उन्हें नए बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
 
जॉनी बेरेस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और अक्षर पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान जो रूट और क्रॉली के बीच जरूर एक छोटी साझेदारी पनपी । लेकिन अश्विन ने आकर टीम इंडिया को जो रूट का सबसे बड़ा विकेट निकालकर दिया। पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रुट ने 37 गेंदो में 17 रन बनाए।
 
क्रीज पर जमे हुए जैक क्राउली ने अर्धशतक जमाया लेकिन अक्षर ने उन्हें भी 53 रनों के स्कोर पर पगबाधा कर दिया। क्राउली ने रिव्यू लेना मुनासिब नहीं समझा और पवेलियन चलते बने। क्राउली ने 84 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। 
 
चायकाल के समय इंग्लैंड के जो बल्लेबाज क्रीज पर थे वह हैं बेन स्टोक्स (6) और ओली पोप। इंग्लैंड के लिए टॉस के अलावा इस मैच में अब तक कुछ सही नहीं गया है।

दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीतकर सीरीज बराबर करने वाली भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। विराट कोहली ने 2 साल बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव को फिर बैंच पर बिठाया है और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। 
 
वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को कोहली ने फिर ड्रॉप किया है और प्रमुख भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। डे नाइट टेस्ट होने के बावजूद भारत सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है, हालांकि हो सकता है कि इससे ज्यादा फर्क ना पड़े क्योंकि भारत के लिए काम तो स्पिनर ही कर रहे हैँ। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख