भारत बनाम न्यूजीलैंड : पहले दिन का मैच धुला, न्यूजीलैंड टीम के सामने एक महीने बाद दूसरी बार वही मंजर

WD Sports Desk
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (15:18 IST)
भारत बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु मैच : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का गेम बारिश के कारण रद्द हो गया है। बेंगलुरु में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से सुबह से ही एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर कवर थे। बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। नियमित अंतराल पर अंपायरों और ग्राउंड स्टाफ ने निरिक्षण भी किया लेकिन बारिश लगातार होती रही। टी ब्रेक से ठीक पहले बारिश रुकी थी और फील्ड से कवर भी हटाए गए थे, लेकिन टी ब्रेक दौरान फिर बरसात होने लगी। इसी के साथ खेल के शुरू होने की उमीदें भी खत्म हुई और अंपायर ने खेल को रद्द करने का फैसला किया।
 
खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए 
 
दूसरे दिन भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 

 
दूसरे दिन इस वक्त होगा टॉस 
पहले दिन 9 बजे टॉस होना था और  9.30 बजे से मैच शुरू होना था लेकिन बारिश के देवता मेहरबान नहीं रहे और खेल धूल गया। खेल रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि दूसरे दिन का खेल 9.15 बजे से शुरू होगा और 8.45 पर टॉस होगा।  

<

 Update from Bengaluru 

Day 1 of the 1st #INDvNZ Test has been called off due to rain.

Toss to take place at 8:45 AM IST on Day 2

Start of Play: 9:15 AM IST #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RzmBvduPqr

— BCCI (@BCCI) October 16, 2024 >
ALSO READ: IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस कारण पहला मैच हो सकता है ड्रा

न्यूजीलैंड के दुःख नहीं हो रहे खत्म 
पिछली बार सितम्बर में जब न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नॉएडा में एक मात्र टेस्ट खेलने आई थी तब भी बिना कोई गेंद फेंके गीली आउटफील्ड और ख़राब सुविधाओं के कारण टेस्ट मैच रद्द हुआ था और दोनों टीमों को वापस जाना पड़ा था। उसके बाद न्यूजीलैंड टीम अब वापस लौटी है तो उनके सामने वही सब चीज़ें हैं।

हालांकि अफगानिस्तान के साथ जो मैच खेले जाना था वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था लेकिन यह सीरीज उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि के बेहद महत्वपूर्ण है।


न्यूजीलैंड बुरी तरह श्रीलंका से सीरीज हार कर आ रही है और WTC Table में छठे स्थान पर हैं, वहीं भारत टॉप पर आराम से हुआ है और अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहता है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

अगला लेख