न्यूजीलैंड के लिए रो रहा है पाकिस्तान का खतरनाक गेंदबाज, कहा- कभी नहीं जीत सकते सुपर ओवर में...

Webdunia
बुधवार, 29 जनवरी 2020 (22:09 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच की जीत पर बधाई तो कम दी, अलबत्ता वह न्यूजीलैंड की हार का रोना रोते रहे। शोएब ने कहा कि मैं न्यूजीलैंड की हार पर बहुत दु:खी हूं। यह हार अफसोसजनक है। न्यूजीलैंड कभी भी 'सुपर ओवर' में जीत नहीं सकता।
ALSO READ: तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी : कोहली
हैमिल्टन में बुधवार को भारत ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में शिकस्त दी थी। इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि इंडिया ने इस मैच में जादू किया। मुझे लगता है कि अब न्यूजीलैंड को रगड़ने का वक्त आ गया है। वह कोमा में चला गया है।
 
मुझे न्यूजीलैंड पर तरस आ रहा है। मैं पूछना चाहता हूं कि आप क्यों सुपर ओवर में मैच ले जाते हो जबकि आपको मालूम है कि यहां आप जीत नहीं सकते। मुझे वर्ल्ड कप का फाइनल याद आ रहा है, जब फाइनल में इंग्लैंड सुपर ओवर में जीता था। मुझे तुम्हें हारते देखना अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे दु:ख के साथ ही इस हार का अफसोस भी है। कप्तान केन विलियम्सन से हमदर्दी है, जो 95 रन बनाने के बाद भी मैच नहीं जिता सके।
ALSO READ: Super Over में कैसे बल्लेबाजी करते हैं, मैं नहीं जानता हूं : रोहित शर्मा
शमी के 1 ओवर ने पूरा मैच बदल दिया। शमी को 20वें ओवर की पहली गेंद पर जब रोस टेलर ने छक्का लगाया तो लगा कि न्यूजीलैंड सही दिशा में जा रहा है लेकिन बाद में इस भारतीय गेंदबाज ने ओस का फायदा उठाया और अपने अनुभव से मैच को टाई करवाकर सुपर ओवर में धकेल दिया।
शोएब के अनुसार शमी दुनिया के स्मार्ट तेज गेंदबाज हैं और वे टीम को वापस मैच में ला देते हैं। जब उन्हें लगा कि यहां ओस के कारण यॉर्कर से काम नहीं चल रहा है तो वे बाउंसर पर उतर आए। न्यूजीलैंड की हार से मुझे बहुत तकलीफ हुई। लगा कि एक टीम टूट रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने दिल गुर्दा लगाकर वापसी की थी। फिनिशर के रूप में विलियम्सन थे, पर वे टीम को पार नहीं लगा सके। इस तरह की हार से मनोबल टूटता है।
ALSO READ: ind vs nz 3rd t20 : रोहित शर्मा ने ठोंके 23 गेंदों पर 50 रन, 3 छक्के भी जड़े
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने कहा कि विश्व कप में भी न्यूजीलैंड के साथ ज्यादती हुई थी और आज भी हुई। टीम इंडिया ने शेर के मुंह से निवाला छीन लिया। मेरे विचार से बुमराह के बजाय शमी को सुपर ओवर देना था, क्योंकि वे लय में थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हिन्दुस्तान यह सीरीज 5-0 से जीतेगा। 
ALSO READ: India vs New Zealand 3rd T20 : रोहित शर्मा क्यों टीम इंडिया के लिए खास हैं?
रोहित शर्मा की तारीफ में शोएब ने कहा कि यह ऐसा बंदा है, जो अकेले के दम पर मैच खत्म कर सकता है। उनके पास शॉट चयन की विविधता है और वे बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं। न्यूजीलैंड ने विश्व कप में जो गलती की थी, वह इस मैच के सुपर ओवर में भी की। टिम साउदी ने सुपर ओवर को बहुत हल्के से लिया। उन्हें यह पता होना चाहिए कि सामने रोहित शर्मा मौजूद हैं।
 
शोएब ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस हार के बाद न्यूजीलैंड को चोकर और लूजर्स के लिए आलोचना झेलनी पड़ेगी और टीम की खिंचाई भी होगी। मेरे मान से टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड की बेस्ट साइड है। इसके बाद भी मैं न्यूजीलैंड की हार का अफसोस मना रहा हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख