भारत बनाम न्यूजीलैंड : कीवी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम की हालत ढीली, 5 खिलाड़ी Duck पर आउट

WD Sports Desk
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (11:20 IST)
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला मैच : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है जिसका पहला दिन 16 अक्टूबर को बारिश के कारण रद्द हुआ लेकिन दूसरे दिन मैच 9.15 पर शुरू हुआ जहां भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनपर इस वक्त भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। स्विंग और सीम की कंडीशन का फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बखूबी उठा रहे हैं।

ओवरकास्ट की स्थिति में भारतीय बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए और इसी का फायदा उठा कर टीम साउदी (Tim Southee) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट किया जो 16 गेंदों में सिर्फ 2 रन बना सके, उसके बाद कोहली 3 नंबर पर आए जो कि फैंस के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक था, आखिरी बार विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 नंबर पर बल्लेबाजी की थी।


नंबर 3 पर, कोहली ने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 19.40 की औसत से सिर्फ 97 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 है। हालांकि, कोहली को तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने 8 गेंद में शून्य पर आउट कर दिया। उसके बाद सरफराज भी 0 पर आउट हुए और इसी तरह 10 रनों पर भारत अपने 3 विकेट खो चूका था।

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वे भारत को एक मजबूत स्थिति में ले जाएंगे लेकिन शुरुआत से ही संघर्ष कर रहे यशस्वी जायसवाल भी 63 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। के एल राहुल भी तेज गेंदबाज  William ORourke का शिकार बने और 0 पर ही पवेलियन लौटे उसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी आते साथ अपना विकेट 0 पर खोकर पवेलियन का रास्ता नापा।  

इसी तरह लंच तक भारत 34 रनों पर अपने 6 विकेट खो चूका था।  

लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन बैटिंग करने आए जिन्हे पंत का साथ देना था लेकिन वो भी मैट हेनरी का शिकार होकर 0 पर आउट हो गए, जसप्रीत बुमराह विलियम का चौथा विकेट बनें। 
श्रीलंका से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी पोजीशन सुधारना है, बांग्लादेश को हराने के बाद भारत  टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है, वहीं न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है। 

ALSO READ: IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस कारण पहला मैच हो सकता है ड्रा

टीमें :
 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप ।
 
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान ), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी।


ALSO READ: रविचंद्रन अश्विन ने बाबर और विराट की तुलना को लेकर अपने चैनल पर दिया बड़ा बयान

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख