भारत बनाम न्यूजीलैंड : रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड की जीत के बाद CSK को दिया धन्यवाद

WD Sports Desk
रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (15:53 IST)
India vs New Zealand 1st Test : न्यूजीलैंड ने जसप्रीत बुमराह के खतरनाक स्पैल का डटकर सामना करते हुए आखिरी दिन किसी चमत्कार की भारत की कोशिशों पर पानी फेर दिया। पहला टेस्ट आठ विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर पारंपरिक प्रारूप में सफलता का स्वाद चखा।
 
आखिरी बार न्यूजीलैंड ने भारत को 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम पर 136 रन से हराया था।
 
जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद कोई कोताही नहीं बरती। विल यंग 48 रन बनाकर और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत दिला दी।
 
पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बावजूद भारत ने जिस तरह मैच में वापसी की थी , वह काबिले तारीफ है। उसे अब पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में इस हार को भुलाकर अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा।
 
गले की जकड़न से उबरने के बाद शुभमन गिल की दूसरे टेस्ट में वापसी तय लग रही है लेकिन पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाने वाले सरफराज खान को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता ।
 
भारत को यह भी देखना होगा कि तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है या तीन स्पिनर ही उतारने है। यह फैसला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कारगर साबित नहीं हुआ।
 
आखिरी दिन गीली आउटफील्ड के कारण मैच एक घंटा विलंब से 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ। नयी गेंद संभालते हुए बुमराह ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।
 
टॉम लाथम खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए। अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया जिस पर उन्होंने रिव्यू लिया । डीआरएस में भी उनके आउट होने की पुष्टि हो गई।
 
भारत को तीसरे तेज गेंदबाज की कमी महसूस हुई होगी क्योंकि विकेट से बुमराह और मोहम्मद सिराज को मदद मिल रही थी । भारत ने तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को उतारा था जिन्होंने तीन ओवर में 26 रन दिए।


 
डेवोन कॉनवे भी बुमराह के सामने असहज लग रहे थे और 17 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। न्यूजीलैंड का स्कोर उस समय दो विकेट पर 35 रन था लेकिन यंग और रविंद्र ने इसके बाद संभलकर खेला। आसमान खिलने के बाद बल्लेबाजी में दिक्कत नहीं हुई और दोनों ने ढीली गेंदों को नसीहत दी ।
 
पहली पारी में शतक जमाने वाले रविंद्र ने कुलदीप को छक्का भी लगाया।  (भाषा) 

ALSO READ: भारत में टेस्ट जीतने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे कप्तान बने टॉम लैथम

रचिन रविंद्र को दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए थे और दूसरे में जसप्रीत  की खतरनाक बोलिंग का सामना करते हुए 39 रन बनाए।  
इसी के साथ ही रचिन रवींद्र, 2012 में रॉस टेलर के बाद भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। उसके बाद उन्हें ख़ुशी हुई कि उन्होंने अपने गृहनगर बेंगलुरु में शतक बनाकर अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। 
 
 
उन्होंने कहा “इससे मुझे खुशी होती है कि वे [माता-पिता और परिवार] मुझे अपने गृहनगर में खेलते हुए देख सकते हैं।, "पिताजी और मां मुझे उस स्थान पर खेलते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस कर रहें होंगे जहां वे बड़े हुए हैं।" 
 
"जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, मैं पूरी तरह से कीवी हूं, लेकिन बेंगलुरु में भारतीय विरासत को वापस पाकर अच्छा लगा।"
 
 
रचिन रवींद्र ने सुपर किंग्स अकादमी में 4 दिवसीय शिविर आयोजित करने और अभ्यास के लिए विभिन्न प्रकार के विकेट तैयार करने के लिए CSK Academy को धन्यवाद दिया।

<

Rachin Ravindra thanked CSK for conducting the 4 day Camp at Super Kings Academy and prepared different kinds of wickets for practice.

- CSK is more than a team, it's a family.  pic.twitter.com/yYC2hGxpsi

— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2024 >
उन्होंने कहा "यह एक बेहद अमूल्य अनुभव था। मैंने सोचा, उपमहाद्वीप से पहले, मेरे लिए वहां कुछ दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त करना सबसे अच्छा होगा। “जब आपके छह उपमहाद्वीप परीक्षण आने वाले हों, तो आप अतिरिक्त मेहनत करते हैं या बाहर जाकर कुछ प्रशिक्षण करना। सौभाग्य से आज सब कुछ ठीक हो गया। मैं विभिन्न सतहों, लाल मिट्टी और काली मिट्टी के बारे में जानने की कोशिश कर रहा था और यह भी देख रहा था कि मैं विभिन्न प्रकार के गेंदबाजों के लिए किस तरह का बचाव कर सकता हूं।

<

Rachin Ravindra said, "really grateful for CSK. I had a quality time in Chennai, I practiced on different types of wickets which helped me a lot". pic.twitter.com/rADiZSlL0s

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2024 >
"सौभाग्य से, सीएसके के लोगों ने मुझे सुलझा लिया और मुझे लाल मिट्टी और काली मिट्टी के विकेटों पर चार या पांच दिनों का वास्तव में अच्छा प्रशिक्षण दिया। यह अमूल्य था और इससे मुझे कुछ गेम योजनाओं को तैयार करने और कुछ पदों पर काम करने में मदद मिली, जो मैं करना चाहता था।"

<

Rachin Ravindra had the blessing of his grandmother, who lives in Bengaluru.pic.twitter.com/DXyayEFbHu

— Cricketopia (@CricketopiaCom) October 20, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

अगला लेख