विजाग में रोहित-राहुल के धमाकेदार शतक, कुलदीप की 'जादुई हैट्रिक' से Team India की बड़ी जीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (21:38 IST)
विजाग (विशाखापट्टनम)। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में यादगार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 107 रन से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है और तीसरा निर्णायक मुकाबला कटक में 22 दिसम्बर को खेला जाएगा। दूसरे वनडे का आकर्षण रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) के शतक के बाद कुलदीप यादव के हैट्रिक लेने की रही। वे वनडे में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए। इस स्कोर में श्रेयस अय्यर (53) और ऋषभ पंत (16 गेंद में 39 रन) का भी योगदान रहा। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रनों पर ही ढेर हो गई। शाई होप ने 78 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की पारी को समेटने का काम कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने किया। कुलदीप ने 52 रन देकर हैट्रिक ली। शमी ने 7.3 में 39 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जडेजा के हिस्से में 2 विकेट आए। भारतीय पारी में केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट की भागीदारी में जोड़े गए 227 रनों ने ही मैच की दिशा तय कर दी थी। 

कुलदीप भारत के पहले गेंदबाज बने : 'चाइनामैन' कुलदीप यादव देश के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में दूसरी बार हैट्रिक ली है। इससे पहले 21 अक्टूबर 2017 में कुलदीप ने कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने 10 ओवर में 53 देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसी मैच में भुवनेश्वर कुमार ने भी 6.1 ओवर में 9 रन देकर हैट्रिक ली थी। 

रोहित शर्मा ने इस साल का अपना सबसे बड़ा स्कोर 159 रन का बनाया और वे शिखर धवन को पीछे छोड़कर न केवल नंबर वन बने बल्कि 1427 रन बनाने वाले दुनिया के भी पहले बल्लेबाज बन गए। यहां का मैदान छोटा है और बल्लेबाजी के अनुकूल। मैच में 2 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़े। 
 
2019 के रन मशीन बने रोहित शर्मा

सन रन
2019 1427
2018 1030
2017 1293
2013 1196
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख