भारत ने दूसरे टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर 'बोरिंग टेस्ट सीरीज' पर 2-0 से कब्जा किया

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (17:48 IST)
हैदराबाद। भारत ने कमजोर विंडीज को 10 विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। राजीव गांधी स्टेडियम में खेल के तीसरे ही दिन मैच का निर्णय निकल आया। इससे पूर्व भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 272 रनों के बड़े अंतर से मेहमान टीम को हराया था।
 
 
संक्षिप्त स्कोर : विंडीज पहली पारी 311 और दूसरी पारी 127 रन। भारत पहली पारी 367 रन और दूसरी पारी 75/0 (16.1 ओवर)। भारत ने जब जीत के लिए मिले 72 रनों के लक्ष्य को हासिल करके मैच जीता, तब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और पृथ्वी शॉ समान रूप से 33-33 रन पर नाबाद थे।
 
विंडीज की दूसरी पारी में भारत की तरफ से दूसरी पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने 4 विकेट लेते हुए मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। भारत ने यह टेस्ट सीरीज 2-0 जरूर जीती लेकिन दोनों ही टेस्ट मैच पूरी तरह से एकतरफा रहे। इस बार भारत दौरे पर आई विंडीज की यह टीम अब तक की सबसे कमजोर टीम है।
 
भारतीय दर्शकों ने भी इन दोनों ही टेस्ट मैचों को कोई तरजीह नहीं दी। राजकोट में भी दर्शक दीर्घाएं खाली थीं और यही हाल राजीव गांधी स्टेडियम का भी था। विराट की सेना कमजोर टीमों के खिलाफ अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को बेहतर बनाने में जुटी है। इतनी बोरिंग टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट इतिहास में शायद ही इससे पहले हुई हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख