INDvsWI मैच में Friendship Day पर चल रही चोकिंग की प्रतियोगिता जीता भारत, मैच मेजबान

Webdunia
सोमवार, 7 अगस्त 2023 (13:33 IST)
INDvsWI गयाना में खेला भारत बनाम वेस्टइंडीज का मैच दरअसल चोकिंग की प्रतियोगिता लग रहा था। कल रविवार होने के साथ साथ फ्रैंडशिप डे भी था। ऐसा लग रहा था टीमें गलतियां करके अपने दोस्त को जितवाना चाहती है। गलतियां भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही कर रहे थे लेकिन अंत में चोकिंग की यह प्रतियोगिता भारत ने जीती और मेजबान टीम ने मैच जीत लिया।WIvsIND

पहली पारी में भारत के बल्लेबाज आड़े तिरछे शॉट खेल रहे थे तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कैच छोड़ रहे थे। मैकॉय की जगह शेफर्ड से अंतिम ओवर कराया गया ताकि भारत 150 पार जा सके। जब इंडीज की बल्लेबाजी आई तो सलामी बल्लेबाजों ने तोहफे के रूप में विकेट दिए। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ढीली गेंदबाजी की ताकि मेजबान मैच में बने रहे। फिर भी इंडीज बीच बीच में विकेट गंवाता रहा।

16वें ओवर में तो चोकिंग के सुपर ओवर जैसा मुकाबला हुआ जब इंडीज 124 से 4 पर 128 से 8 हो गई और भारत को जीतने के लिए सिर्फ 2 विकेट चाहिए थे लेकिन टीम इंडिया ने सुनिश्चित किया कि चोकिंग की यह प्रतियोगिता वह ही जीते और आखिरी के 24 रन अंतिम 18 गेंदो में बनवा दिए।

वामहस्त बल्लेबाज निकोलस पूरन (40 गेंद, 67 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने रोमांच से भरे दूसरे टी20 मैच में रविवार को भारत पर दो विकेट की जीत दर्ज कर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने विंडीज के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वेस्ट इंडीज ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।भारत की ओर से एक बार फिर तिलक वर्मा (41 गेंद, 51 रन) ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जड़ा, जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज सराहनीय प्रदर्शन नहीं कर सका।

पारी के अंतिम क्षणों में भारत का 150 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा, जबकि रवि बिश्नोई ने इसी ओवर में छक्का जड़ा जिससे भारत 20 ओवर में 152/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।वेस्ट इंडीज के लिये जोसेफ़ ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अकील ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाये। शेफर्ड ने अक्षर और किशन विकेट चटकाये, हालांकि वह तीन ओवर में 28 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख