टीम इंडिया 2019-23 में खेलेगी 81 घरेलू मैच

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (19:31 IST)
नई दिल्ली। लगातार क्रिकेट खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2019 से 2023 के कैलेंडर में भी खास राहत दिखाई नहीं दे रही है और उसे इस दौरान 81 घरेलू मैच खेलने होंगे, जो मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) से 30 अधिक हैं।
          
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सोमवार को हुई विशेष आम बैठक (एसजीएम) में इसका निर्णय लिया गया है कि भारत घरेलू मैदान पर इस समय सीमा में 81 मैचों की मेजबानी करेगा। हालांकि 2019 से 2023 के बीच टीम के खेलने की संख्या कम करके 306 कर दी गई है। मौजूदा एफटीपी में दिनों की संख्या करीब 390 तक थी।
         
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों के लगातार खेलने और बीसीसीआई के कैलेंडर में निरंतर सीरीज़ कराने और बीच में आराम या अभ्यास का समय नहीं दिए जाने पर नाराज़गी जताई थी। 
          
बीसीसीआई के इस एफटीपी पर बीसीसीआई की बैठक में सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताई है। इस एफटीपी साइकिल में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टीमों के साथ भी घरेलू सीरीज़ शामिल हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख