ICC साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर पुरस्कार की दौड़ में कोई भारतीय नहीं

WD Sports Desk
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (17:46 IST)
आईसीसी साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर पुरस्कार के लिए सोमवार को जारी नामांकित खिलाड़ियों की सूची में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।इस सूची में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर के साथ ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का नाम शामिल है।

ICC ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ श्रीलंका की सभी प्रारूपों की कप्तान लंबे समय से अपने देश के लिए बल्ले से कमाल कर रही हैं। अट्टापट्टू वनडे के साथ-साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों की आईसीसी महिला रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी क्षमता साबित की है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ उन्होंने इस साल सभी प्रारूप में मिलाकर 1,000 से अधिक रन बनाने के साथ 30 विकेट भी चटकाये है। उन्होंने इस साल महिला क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।’’

आईसीसी ने कहा, ‘‘उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि व्हाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड महिला टीम) के विश्व कप विजयी अभियान के दौरान आई, जहां उन्होंने 135 रन बनाए और 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड कायम किया।’’

वोल्वार्ड्ट को वनडे के साथ-साथ टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाकर इस सूची में अपनी जगह पक्की की है।
आईसीसी ने कहा, ‘‘लॉरा वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका की मुख्य खिलाड़ी रही है।  उन्होंने सभी प्रारूपों की कप्तान के रूप में आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने के साथ ही बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर रन भी बनाए हैं।’’

वोल्वार्ड्ट ने 12 एकदिवसीय मैचों में 87.12 के औसत से 697 रन बनाए, जिसमें नाबाद 184 का उच्चतम स्कोर था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 122 के उच्चतम स्कोर के साथ 223 रन बनाए। उन्होंने नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 39.58 के औसत के साथ 673 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड को फरवरी में पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 210 रन की पारी का इनाम मिला। उन्होंने इसके साथ ही इस साल अपने हरफनमौला खेल से प्रभावित करते हुए 12 वनडे मैचों में 369 रन बनाए और 13 विकेट भी लिए।

आईसीसी ने कहा, ‘‘23 साल की इस खिलाड़ी ने नये मानक स्थापित कर खुद को 50 ओवर के प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से के तौर पर स्थापित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सदरलैंड महिला वनडे इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पांचवें या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए लगातार मैचों में शतक बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई। सदरलैंड पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के बाद तीन वनडे शतक बनाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की ऑस्ट्रेलियाई भी बन गईं।’’ (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया किसकी वजह से हारे बॉक्सिंग डे टेस्ट

विराट-रोहित का सुपर फ्लॉप शो जारी, फैंस का गुस्सा हुआ बेकाबू

मिटा है मेलबर्न का मद, 184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके लकी ग्राउंड पर हराया

यशस्वी जायसवाल के साथ हुई बेईमानी, SNICKO में नहीं दिखा कोई मूवमेंट

वर्ष 2024 में भारतीय क्रिकेट: ICC ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया पर घरेलू श्रृंखला में मिली हार

अगला लेख