Dharma Sangrah

भारतीय मूल के मोनांक पटेल बने अमेरिकी वनडे टीम के कप्तान

Webdunia
शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (18:39 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिकी क्रिकेट कई समय से भारतीय चहरों पर निर्भर है। हाल ही में जसकरण मल्होत्रा का नाम सुना था जिन्होंने 6 गेंदो पर 6 छक्के मारे थे। वहीं भारत में आईपीएल खेल चुके उन्मुक्त चंद भी अमेरिका जाने को इस कारण ही तत्पर हुए थे ताकि उनकी क्रिकेट टीम में जगह बना सकें। अब एक नया नाम सामने आया है जो अमेरिकी वनडे टीम का कप्तान होगा।

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर मोनांक पटेल को अमेरिका की वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। मोनांक सौरभ नेत्रवलकर की जगह पर यह जिम्मेदारी संभालेंगे। सौरभ ने दो महीने पहले टी-20 कप्तानी भी छोड़ दी थी और तब भी उनकी जगह पर माेनांक को टी-20 कप्तानी सौंपी गई थी।

अमेरिकी क्रिकेट की ओर शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी घोषणा की है, हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि क्या सौरभ स्वेच्छा से पद छोड़ रहे हैं, जैसा कि उनके अक्टूबर में टी-20 कप्तानी छोड़ने के वक्त हुआ था।

अमेरिकी क्रिकेट के सूत्रों के मुताबिक विश्व कप लीग दो में लंबे समय तक निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता पिछले कुछ समय से सौरभ की जगह किसी अन्य पर नजर रख रहे थे, इसलिए यह अटकलों का विषय है कि क्या सौरभ ने खुद चयनकर्ताओं को छोटे प्रारूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त होने के लिए कहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख