भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनीं 'टीम ऑफ द ईयर'

Webdunia
सोमवार, 27 नवंबर 2017 (19:17 IST)
मुंबई। इंग्लैंड में महिला विश्व कप में उपविजेता रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भारतीय खेल सम्मान समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम के सम्मान से नवाजा गया है। 
 
देश में खेलों के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव गोयनका ने पहले भारतीय खेल सम्मान की पहल की थी जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया गया था। 
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत खेल पुरस्कार वर्ग में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को क्रमश: 'स्पोर्ट्स वुमेन' और 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि क्रिकेटर रविचन्द्रन अश्विन और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को टीम खेल पुरस्कार वर्ग में क्रमश: स्पोर्ट्समैन और स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। 
 
टेनिस की दिग्गज सानिया मिर्जा को प्रेरणात्मक सम्मान और ओलंपिक चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को खेलों में 'ट्रांसफॉर्मेशनल' योगदान का पुरस्कार दिया गया। 
 
भारतीय खेल सम्मान की शुरुआत कप्तान विराट कोहली और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भारतीय खेलों के विकास में समर्थन देने के लिए की है। इसमें विजेताओं की घोषणा पत्रकारों के एक समूह और विभिन्न खेलों के दिग्गज करते हैं। इन पुरस्कारों के लिए 1 अगस्त 2016 से 31 जुलाई 2017 तक की अवधि रखी गई थी। 
 
आयोजकों ने पॉपुलर च्वॉइस अवॉर्ड्स में 'ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, 'कमबैक ऑफ द ईयर' के लिए बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, 'स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स' के लिए पहलवान योगेश्वर दत्त को पुरस्कार दिया गया।


इसके अलावा 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री, सर्वश्रेष्ठ कोच बिसेश्वर नंदी, उभरती महिला खिलाड़ी अदिति अशोक, उभरते पुरुष खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, वर्ष के दिव्यांग पुरुष खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया और दिव्यांग महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दीपा मलिक को दिया गया। 
 
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हॉकी के लीजेंड बलवीर सिंह को मिला। 'क्लब ऑफ द ईयर' के लिए आईपीएल के 10वें संस्करण की विजेता मुंबई इंडियंस और बेस्ट फैन क्लब का पुरस्कार मंजापाड्डा केरल ब्लास्टर्स को मिला। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख