भारतीय महिला टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका को 147 रन पर समेटा

WD Sports Desk
रविवार, 27 अप्रैल 2025 (16:03 IST)
IND vs SL Tri Series Match : स्नेह राणा और पदार्पण कर रही श्री चरणी ने मिलकर पांच विकेट चटकाए जिससे भारतीय गेंदबाजों ने रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के वर्षा बाधित पहले मैच में श्रीलंका को 147 रन पर समेट दिया। ऑफ स्पिनर राणा और बाएं हाथ के स्पिनर चरणी ने आठ-आठ ओवर के अपने कोटे को पूरा करते हुए क्रमश: 31 रन पर तीन और 26 रन पर दो विकेट चटकाए।
 
अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी 5.1 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।
 
बारिश के कारण मैच शुरू होने में तीन का घंटे का विलंब हुआ इससे इसे 39 ओवर का कर दिया गया।
 
भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और यहां के आर प्रेमदास स्टेडियम में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को  जमने का मौका नहीं दिया। बीस साल की श्री चरनी ने अपने पहले मैच में प्रभावित किया और अपने आठ ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट चटकाए।

<

India's spinners in the wickets as Sri Lanka are bowled out for 147 in the 39-overs-a-side match. https://t.co/CkgMUzWHn2 #SLvIND pic.twitter.com/NQzEolMsaa

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 27, 2025 >
मध्यम गति की गेंदबाज काश्वी सुदेश गौतम का भी यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह हालांकि विकेट चटकाने में नामाम रही लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किये।
 
श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हसिनी परेरा ने 46 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि कविशा दिलहारी ने 26 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।
 
 हसिनी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाली कप्तान चमारी अथापथु (सात) पारी की शुरुआत में नाकाम रहीं।
 
विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (22) और अचिनी कुलासूर्या (17) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 145 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। यह श्रीलंका की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
 
 श्रीलंका के लिए मल्की मदारा और पियूमी वत्सला ने पदार्पण किया है।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख